SRK की Dunki के नए गाने Banda ने मचाई धूम, शाहरुख खान की आशिकी, दिलजीत दोसांझ की आवाज़ ने बांधा समां

डंकी के नए गाने बंदा में शाहरुख खान का रोमांटिक और देशभक्त अवतार देखने को मिला है। दिलजीत दोसांझकी आवाज़ में इस सॉन्ग ने दर्शकों की बेचैनी को बढ़ा दिया है।

एंटरटेनमेंट डेस्क । शाहरुख खान ( Shah Rukh Khan ) की डंकी ( Dunki ) की रिलीज के पहले एक और धांसू गाना रिलीज़ कर दिया गया है। दिलजीत दोसांझ की आवाज में बंदा सॉन्ग बेहद मेलोडियस है। इस गाने ने सोशल मीडिया पर धूम मचा दी है । फैंस इसे जमकर लाइक और शेयर कर रहे हैं।

आशिक ही नहीं  देशभक्त भी है हार्डी

Latest Videos

डंकी का नए गाने में शाहरुख खान अपने किरदार हार्डी को इंट्रोड्यूस करा रहे हैं। गाने के वीडियो में दिखाया गया है कि कैसे शाहरुख और तापसी लंदन जाने अपने सपनों को पूरा करने के लिए जुटे हुए हैं। गाने में शाहरुख खान के कैरेक्टर के बारे में पता चलता है। हार्डी को भारत में मस्ती करते, खिलखिलाते हुए देखा जा सकता है, वहीं वीडियो में यह भी दिखाया गया है कि विदेश जाने पर उन्हें और उनके दोस्तों को कितनी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है।

 

 

शाहरुख खान ने दिलजीत दोसांझ को कहा थैंक्स

इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर करते हुए, शाहरुख खान ने गाने को अपनी आवाज देने के लिए दिलजीत दोसांझ को थैंक्स बोला है। उन्होंने एक एक प्यारा सा नोट लिखा और लिखा, "तुम जो मांग लोगे दिल तो ये जान देगा बंदा...वादों का इरादों का और अपने यारों का यार।" और एक और यार @दिलजीतदोसांझ पाजी ने इस गाने में जान भर दी है। हार्डी को हर किसी के प्यार के लिए बंदा बनाने के लिए आपका धन्यवाद और प्यार पाजी।

बंदा सॉन्ग पर फैंस का रिएक्शन

इंटरनेट पर डंकी का नया गाना धूम मचा रहा है। फैंस इस पर जमकर कॉमेंट कर रहे हैं। एक शख्स ने गाने पर कॉमेंट में लिखा- "हार्डी यहां दिलों पर राज करने जा रहा हैं।"दूसरे ने लिखा, "हर फ्रेम में मास्टरपीस।"

डंकी की कहानी

राजकुमार हिरानी के डायरेक्शन में बनी डंकी में शाहरुख खान, तापसी पन्नू, विक्की कौशल, बोमन ईरानी लीड रोल में हैं। यह 5 दोस्तों की कहानी है जो लंदन जाना चाहते हैं। वे अवैध तरीके से लंदन पहुंच जाते हैं, इसके बाद उन्हें कई मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। यह फिल्म 21 दिसंबर को थिएटर में रिलीज होगी। वहीं 22 दिसंबर को प्रभास की सालार से टकराएगी।

ये भी पढ़ें-

'Dunki के 'ओ माही' गाने पर शाहरुख खान के साथ झूमा दुबई, आइकॉनिक पोज ने बनाया माहौल

 

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

Inside Story: मंदिर मस्जिद विवाद पर संघ प्रमुख मोहन भागवत ने की टिप्पणी, क्या है पीछे की कहानी
Om Prakash Chautala Death: नहीं रहे पूर्व CM ओम प्रकाश चौटाला , 5 बार संभाली हरियाणा की कमान
PM Modi के सामने Loksabha में विपक्ष लगाता रहा जय भीम के नारे, चेतावनी भी बेअसर । Ambedkar Amit Shah
LIVE 🔴: "भारतीय संविधान के 75 वर्षों की गौरवशाली यात्रा" पर चर्चा
क्या हिजबुल्लाह की कमान संभालेगा नसरल्लाह का बेटा? । Hassan Nasrallah । Hezbollah news