'Dunki के 'ओ माही' गाने पर शाहरुख खान के साथ झूमा दुबई, आइकॉनिक पोज ने बनाया माहौल

Published : Dec 18, 2023, 03:11 PM ISTUpdated : Dec 18, 2023, 06:34 PM IST
SHAH RUKH KHAN

सार

शाहरुख खान ने दुबई में 'डंकी' के प्रमोशन में फैंस का दिल जीत लिया । एक बड़े कार्यक्रम में, उन्होंने फिल्म के गाने 'ओ माही' पर डांस किया और अपने आइकॉनिक ओपन आर्म पोज को रिपीट किया है। 

एंटरटेनमेंट डेस्क । 'डंकी' की रिलीज में अब कुछ ही दिन बचे हैं, ऐसे में शाहरुख खान राजकुमार हिरानी के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म को प्रमोट करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। हाल ही में, किंग खान ने इस फिल्म के लिए दुबई में दस्तक दी ।

दुबई के ग्लोबल विलेज में 'ओ माही' गाने पर डांस करने से लेकर वॉक्स सिनेमाज में फैंस को सरप्राइज करने तक, एसआरके ने यहां सब कुछ किया। दुबई में भारतीय लोगों ने शाहरुख का ग्रेंड वेलकम किया है।

शाहरुख खान ने 'ओ माही' पर किया डांस 

शाहरुख खान और डायरेक्टर राजकुमार हिरानी की 'डंकी' 21 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। रिलीज से पहले, फिल्म मेकर ने दुबई में जमकर मूवी को प्रमोट किया है। 17 दिसंबर को शाहरुख ने दुबई में प्रमोशनल इवेंट में हिस्सा लिया। 'पठान' एक्टर के वेलकम करने के लिए एक बड़ा मंच बनाया गया था। उन्होंने यहां 'ओ माही' पर डांस करके दर्शकों को एंटरटेन किया। इस दौरान उन्होंने अपने बेहद पॉप्युलर ओपन आर्म पोज़ को भी पेश किया ।

 

 

 

इसके बाद उन्होंने दुबई में VOX सिनेमा भी गए, यहां किंग खान को देखकर भीड़ उन्हें देखकर क्रेजी हो गई। पूरा समय शाहरुख- शाहरुख की आवाज सुनाई देती रही । शाहरुख खान ने सपोर्टस को थैंक्स कहा । उन्होंने कहा, "मैं भी आपसे प्यार करता हूं।"

देखें वीडियो- 

 

 

डंकी की स्टार कास्ट

राजकुमार हिरानी के डायरेक्शन में बनी 'डंकी' में शाहरुख खान लीड रोल में हैं, तापसी पन्नू, विक्की कौशल, बोमन ईरानी, ​​विक्रम कोचर, अनिल ग्रोवर और ज्योति सुभाष ने भी अहम किरदार अदा किए हैं। फिल्म को अभिजात जोशी, राजकुमार हिरानी और कनिका ढिल्लन ने लिखा है।

ये भी पढ़ें- 

Bagheera teaser : रोंगटे खड़े कर देने वाले एक्शन सीन, प्रशांत नील की मूवी ने बढ़ाया एक्साइटमेंट

400 Cr की Salaar की रिलीज के 8 दिन पहले मेकर्स का बड़ा धमाका, खोला 1 खास राज

PREV

Recommended Stories

Dhurandhar ने दंगल को पछाड़ा, अक्षय खन्ना की मूवी ने 12 वें दिन तोड़ा 3 मूवी का रिकॉर्ड
आखिर कौन है Border 2 के टीजर में सिर्फ 4 सेकंड के लिए दिखी ये हीरोइन?