'जवान' से शाहरुख़ खान का खूंखार लुक वायरल, लेकिन इसके पीछे छुपा है बड़ा ट्विस्ट

अपकमिंग फिल्म 'जवान' के लिए शाहरुख़ खान का बाल्ड लुक उनके चाहने वालों के एक्साइटमेंट को बढ़ा रहा है। ट्रेलर से पहले इस लुक की चर्चा मीडिया और सोशल मीडिया में काफी हो रही है। एसआरके का यह लुक एक फैन ने तैयार किया है।

Gagan Gurjar | Published : Jul 9, 2023 10:52 AM IST

एंटरटेनमेंट डेस्क. शाहरुख़ खान (Shah Rukh Khan) इन दिनों अपनी फिल्म 'जवान' (Jawan) को लेकर चर्चा में हैं। फिल्म का ट्रेलर 10 जुलाई को रिलीज होने वाला है। इससे पहले एसआरके के फैन्स सोशल मीडिया के जरिए अपना एक्साइटमेंट जाहिर कर रहे हैं। यहां तक कि फैन्स अपने-अपने हिसाब से शाहरुख़ के जवान लुक को एडिट कर रहे हैं और सोशल मीडिया पर भी उसे शेयर कर रहे हैं। एक फैन ने 'जवान' में शाहरुख़ खान के बाल्ड लुक को दिखाने की कोशिश की। उसके द्वारा एडिट की गई तस्वीर इंटरनेट पर वायरल हो रही है, जिसे देखकर सभी हैरान हैं। इस लुक में शाहरुख़ खान के सिर पर बाल नहीं हैं और वे काफी खूंखार दिख रहे हैं। उनकी बॉडी सरप्राइजिंग है।

इंटरनेट यूजर्स के ‘जवान’ के वायरल लुक पर रिएक्शन

फैन ने सोशल मीडिया पर शाहरुख़ खान की एडिटेड तस्वीर शेयर करते हुए लिखा है, "जवान में एसआरके का लुक। 7 सितम्बर 2023। गुड नाइट एव्रीवन।" तस्वीर को योगी नाम के इंस्टाग्राम यूजर ने एडिट किया है। इंटरनेट यूजर्स इस तस्वीर को देखकर बेहद एक्साइटेड हैं और अपना एक्साइटमेंट कमेंट बॉक्स में जाहिर कर रहे हैं। मसलन, एक इंटरनेट यूजर ने लिखा है, "ऐसे डिफरेंट वैराइटीज के रोल तो किंग ही कर सकता है।" एक अन्य यूजर का कमेंट है, "यह जो भी हो एडिट या एक्स्पेक्टेशन। प्लीज ऐसा ना करें। क्योंकि यह एक्साइटमेंट को मार रहा है।" एक यूजर ने लिखा है, "यह सरप्राइजिंग है, लेकिन अच्छा दिख रहा है।" एक यूजर का कमेंट है, एसआर के का बेस्ट न्यू लुक।"

 

 

एटली कुमार के निर्देशन में बनी शाहरुख़ खान की ‘जवान’

बात 'जवान' की करें तो इस फिल्म का निर्देशन एटली कुमार ने किया है, जो तमिल सिनेमा के जाने-माने डायरेक्टर हैं। फिल्म में शाहरुख़ खान के अलावा नयनतारा, विजय सेतुपति, प्रियामणि, सान्या मल्होत्रा, सुनील ग्रोवर और योगी बाबू की भी अहम भूमिका है। रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म में शाहरुख़ खान का डबल रोल होगा। इनमें से एक रोल फाइटर पिता और दूसरा रोल जेलर बेटे का होगा। यह भी कहा जा रहा है कि शाहरुख़ को इस फिल्म में 6 अलग-अलग लुक में देखा जाएगा।'जवान' का ट्रेलर 10 जुलाई को सुबह 10:30 बजे रिलीज किया जाएगा। यह फिल्म 7 सितम्बर 2023 को हिंदी के अलावा तमिल और तेलुगु भाषा में भी रिलीज की जाएगी।

और पढ़ें…

'खतरों के खिलाड़ी' का नाम सुन घबराईं उर्वशी ढोलकिया, VIDEO में जानिए क्यों नहीं करना चाहतीं यह शो?

Read more Articles on
Share this article

Latest Videos

click me!

Latest Videos

क्या है 'कफाला सिस्टम' जो खाड़ी देशों में पहुंचे भारतीयों को बना रहा गुलाम ?|Kuwait
Kuwait Fire: KG Abraham कौन है? जिसकी बिल्डिंग 42 भारतीयों के लिए बन गई काल
तीसरी बार NSA बनाए गए अजीत डोभाल, PM Modi ने फिर जताया भरोसा
Gaurav Gogoi LIVE: AICC मुख्यालय में गौरव गोगोई द्वारा कांग्रेस पार्टी की ब्रीफिंग
फोन नंबर यूज करने पर भी देने होंगे पैसे, TRAI का बदलाव लोगों की जेब पर डालेगा बड़ा असर