OMG 2: अक्षय कुमार को शिव के रूप में देखते ही लोगों ने रिक्वेस्ट करते हुए दी धमकी भी

Published : Jul 09, 2023, 04:05 PM ISTUpdated : Jul 09, 2023, 04:10 PM IST
Akshay Kumar Lord Shiva Look In OMG 2

सार

Akshay Kumar Lord Shiva Look In OMG 2. अक्षय कुमार ने कुछ घंटे पहले अपनी अपकमिंग फिल्म ओएमजी 2 के टीजर रिलीज डेट की घोषणा करते हुए एक वीडियो शेयर किया। इस वीडियो को देखते ही लोग उनसे कहने लगे कि प्लीज वह हिंदू भावनाओं को ठेस न पहुंचाएं।

एंटरटेनमेंट डेस्क. अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ने कुछ घंटे पहले फिल्म ओएमजी 2 ( OMG 2) के टीजर रिलीज की तारीख अपने इंस्टाग्राम के जरिए शेयर की। उन्होंने एक धमाकेदार वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह भगवान शिव के रूप में नजर आ रहे हैं। उन्होंने लिखा- 11.07.2023 #OMG2Teaser 11 जुलाई को आएगा। #OMG2 11 अगस्त को सिनेमाघरों में। वीडियो में अक्षय को भोले शंकर के रूप में देखकर लोग लगातार कमेंट्स कर रहे हैं। कईयों ने उनसे रिक्वेस्ट करते हुए यह चेतावनी तक दे डाली कि वह इस बात ध्यान रखे कि हिंदूओं की भावनाओं को ठेस ना पहुंचे। आपको बता दें कि यह फिल्म 2012 में आई ओएमजी का सीक्वल है। पहले पार्ट में अक्षय के साथ परेश रावल थे। वहीं, सीक्वल में पंकज त्रिपाठी और यामी गौतम लीड रोल में हैं।

 

 

फैन्स ने किए अक्षय कुमार के लुक पर कमेंट्स

नेटिजन्स ने जहां एक ओर अक्षय कुमार के लुक की तारीफ की, वहीं कईयों ने रिक्वेस्ट के साथ चेतावनी भी दी। एकने लिखा- अक्षय जी, मुझे उम्मीद है कि यह फिल्म हिंदू और धार्मिक पहलू को ठेस नहीं पहुंचाएगी। एक अन्य ने कमेंट किया-सनातन धर्म का मजाक नहीं होना चाहिए फिल्म में। एक ने लिखा- कृपया सुनिश्चित करें कि यह हमारी हिंदू संस्कृति का अपमान नहीं करेंगी। एक बोला-कम से कम सनातन धर्म का मजाक मत बनाना। एक ने धमकी देते हुए लिखा- अगर हिंदू धर्म को गलत सलत बताने की कोशिश की गई तो बर्दाश्त नहीं किया जाएगा, पिछली फिल्म को सहन किया पर अब की बार नहीं करेंगे, जय श्री राम। एक ने गुस्से में लिखा- अगर इस फिल्म में कुछ भी उल्टा सीधा दिखाया ना भगवान को लेकर तो चुल्लू भर पानी में डूब मारियो। कई यूजर्स ने अक्षय के लुक की सराहना की और उनके पोस्ट पर हर हर महादेव कमेंट किया।

अक्षय कुमार की OMG 2 होगी 11 अगस्त को रिलीज

2021 में अक्षय कुमार ने फिल्म OMG 2 का पहला पोस्टर शेयर किया था और लिखा था- "करता करे ना कर सके शिव करे सो होय (यदि आप यह नहीं कर सकते, तो आप यह नहीं कर सकते, शिव यह करते हैं)। एक खास सामाजिक मुद्दे पर विचार करने का हमारा ईमानदार और विनम्र प्रयास, ओएमजी 2 के लिए आपके आशीर्वाद और शुभकामनाओं की आवश्यकता है। आदियोगी की शाश्वत ऊर्जा इस यात्रा के माध्यम से हमें आशीर्वाद दे। हर हर महादेव।" बता दें कि OMG 2 अमित राय द्वारा निर्देशित है और इसमें पंकज त्रिपाठी, यामी गौतम और अरुण गोविल लीड रोल में हैं। 11 अगस्त को आने वाली यह फिल्म सनी देओल और अमीषा पटेल की गदर 2: द कथा कंटीन्यूज से बॉक्स ऑफिस पर क्लैश होगी।

ये भी पढ़ें...

कौन है वो एक्टर जिसने 1 साल में दी 25 HIT, कोई नहीं तोड़ पाया रिकॉर्ड

कौन है आदिपुरुष का कुंभकर्ण जो रोज खाता है 20 रोटी-25 अंडे, गजब का वजन

बच्चा पैदा करने के 2 दिन बाद क्योंकि सास.. के सेट पर लौटी थी स्मृति ईरानी, बताई ऐसा भयानक रिस्क उठाने की वजह

इस हसीना संग की थी सलमान खान ने धोखेबाजी, मंडप तक आकर अटकी थी शादी

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

कितनी है Dhurandhar के इन 7 स्टार्स की उम्र, कौन सबसे बड़ा और कौन छोटा, जानें
पलाश और स्मृति मंधाना की क्यों टली शादी, Palak Muchhal ने तोड़ी चुप्पी