Hindi

कौन है वो एक्टर जिसने 1 साल में दी 25 HIT, कोई नहीं तोड़ पाया रिकॉर्ड

Hindi

1 साल में गोविंदा की दर्जनों फिल्में होती थी रिलीज

एक समय था जब बॉलीवुड सुपरस्टार गोविंदा की एक साल में दर्जनों फिल्में रिलीज होती थीं लेकिन उनकी ज्यादातर फिल्में बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हो जाती थीं।

Image credits: instagram
Hindi

अक्षय कुमार की रिलीज होती है सबसे ज्यादा

गोविंदा के बाद अक्षय कुमार दूसरे बड़े स्टार हैं जो सबसे ज्यादा फिल्में रिलीज करने के लिए जाने जाते हैं। लेकिन उनकी कई फिल्में भी धूम मचाने में असफल रहीं।

Image credits: instagram
Hindi

साउथ के इस स्टार की 1 साल में आई 34 फिल्में

साउथ का एक स्टार ऐसे भी हैं जिनकी एक साल के अंदर 34 फिल्में रिलीज हुईं और उनमें से 25 फिल्में हिट रहीं। हम बात कर रहे हैं सुपरस्टार मोहनलाल की।

Image credits: instagram
Hindi

मोहनलाल ने 340 से ज्यादा फिल्मों में काम

साउथ सुपरस्टार मोहनलाल ने अपने 40 साल के करियर में 340 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है और उनमें से ज्यादातर हिट रही हैं।

Image credits: instagram
Hindi

कोई नहीं तोड़ पाया मोहनलाल का रिकॉर्ड

मोहनलाल ने एक ऐसा रिकॉर्ड बनाया जो आज भी टूटा नहीं है। रिपोर्ट्स के मुताबिक 1986 में मोहनलाल की 34 फिल्में रिलीज हुईं, जिनमें से 25 फिल्में बॉक्स ऑफिस पर हिट रहीं।

Image credits: instagram
Hindi

मोहनलाल ने 1 ही साल में सबसे ज्यादा HITS

मोहनलाल ने एक ही साल में सबसे ज्यादा हिट फिल्मों में लीड रोल प्ले करने का रिकॉर्ड बनाया और यह रिकॉर्ड आज भी कायम है।

Image credits: instagram
Hindi

1978 में की थी मोहनलाल ने करियर की शुरुआत

मोहनलाल ने करियर की शुरुआत 1978 में थिरानोट्टम से की। वहीं, राम गोपाल वर्मा की कंपनी से बॉलीवुड में डेब्यू किया। यह फिल्म 2002 में आई थी।

Image credits: instagram
Hindi

मोहनलाल ने साउथ-बॉलीवुड फिल्मों में किया काम

मोहनलाल को उनकी दशरथम, थूवनथुंबिकल, नाडोडिकट्टू और अन्य फिल्मों के लिए जाना जाता है। कंपनी के अलावा, वह अमिताभ बच्चन की आग और तेज में भी दिखाई दिए।

Image credits: instagram
Hindi

मोहनलाल की अपकमिंग फिल्म जेलर

मोहनलाल, रजनीकांत के साथ फिल्म जेलर में नजर आएंगे। नेल्सन द्वारा निर्देशित ये एक्शन कॉमेडी फिल्म 11 अगस्त को रिलीज होगी। इसकी टक्कर सनी देओल की गदर 2 और अक्षय कुमार OMG 2 से होगी।

Image credits: instagram

Homosexual Content पर अमीषा पटेल की सोच कर रही उर्फी जावेद को परेशान

शाहरूख खान के लिए ये क्या कह गईं पाक एक्ट्रेस,फैंस ने जमकर किया ट्रोल

ग्लैमर वर्ल्ड के किस खौफ से डरे 9 Star Kids, नहीं उठाया ये बड़ा रिस्क

बाप बॉलीवुड का हीरो नं. वन और बेटी सुपर FLOP, जानें कौन ?