Hindi

शाहरूख खान के लिए ये क्या कह गईं पाक एक्ट्रेस, फैंस ने किया ट्रोल

Hindi

महनूर बलोच ने एसआरके को बताया ऐवरेज एक्टर

पाकिस्तानी एक्ट्रेस महनूर बलोच ( Mahnoor Baloch ) ने हाल ही में कहा था कि शाहरुख खान को एक्टिंग नहीं आती है। वे केवल अच्छे बिजनेस मैन और खुद बेहतर तरीके से प्रमोट करना जानते हैं।

Image credits: Mahnoor Baloch instagram
Hindi

पाक एक्ट्रेस महनूर बलोच ने बोला शाहरुख खान पर हमला

पाकिस्तानी टॉक शो हद कार्डी में, महनूर ने कहा, "शाहरुख खान की पर्सनाल्टी बहुत अच्छी है, लेकिन वे ब्यूटी पैरामीटर्स के मुताबिक इसमें फिट नहीं बैठते हैं।

Image credits: Mahnoor Baloch instagram
Hindi

इंडस्ट्री में मौजूद हैं शाहरुख खान से अच्छे एक्टर

महनूर ने कहा, किंग खान की  बस  इमेज इतनी मजबूत है कि वह खुद को बेहतर तरीके से पेश कर पाते हैं, कई खूबसूरत लोग हैं, जिनके पास साइनिंग नहीं है, इसलिए लोग उनसे अट्रेक्ट नहीं होते हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

शाहरुख खान को नही आती एक्टिंग

"शाहरुख खान के बारे में मेरी राय है कि उन्हें कम से कम एक्टिंग तो नहीं आती है। वह एक बड़े बिजनेसमैन हैं, वह जानते हैं कि खुद को कैसे प्रमोट करना है।

Image credits: instagram
Hindi

किंग खान के फैंस से नाराज़ नहीं महनूर

महनूर ने कहा, हो सकता है, उनके फैंस और लोग मेरी बात से इत्तफाक नहीं रखते हों, और इसमें कुछ गलत भी नहीं है।

Image credits: Instagram
Hindi

शाहरुख खान को आती है अच्छी मार्केटिंग

महनूर ने कहा, उनका ओव्हरऑल लुक अच्छा है वह खुद की अच्छी मार्केटिंग करते हैं। ऐसे कई अच्छे एक्टर हैं, जो उतने सक्सेसफुल नहीं हैं"।

Image credits: instagram
Hindi

शाहरुख खान के फैंस हुए नाराज़

महनूर के इस बयान के बाद एसआरके के फैंस खासे नाराज़ हो गए। एक फैंस ने लिखा, " क्या बकवास कह रही है...एसआरके एक बेहतरीन एक्टर हैं"।

Image credits: Getty
Hindi

शाहरुख खान है बेहतरीन एक्टर

एक दूसरे फैंस ने लिखा, "महनूर श्योर रांग हैं । शाहरुख खान एक्सप्रेशन किंग हैं।" एक अन्य ने कहा, "मुझे लगता है कि वह शाहरुख खान का जिक्र करके पॉप्युलर होने की कोशिश कर रही है।

Image credits: Getty
Hindi

शाहरुख खान ने मेहनत से हासिल किया मुकाम

शाहरुख खान ने फौजी सीरियल से शुरुआत करके दीवाना फिल्म से बॉलवुड में एंट्री की थी । इसके बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा। 

Image credits: Getty
Hindi

शाहरुख खान ने जीते कई अवार्ड

शाहरुख खान ने चक दे ​​इंडिया, स्वदेस, और माई नेम इज खान जैसी फिल्मों में अपने शानदार प्रदर्शन के लिए कई पुरस्कार जीते हैं।

Image credits: Getty

ग्लैमर वर्ल्ड के किस खौफ से डरे 9 Star Kids, नहीं उठाया ये बड़ा रिस्क

बाप बॉलीवुड का हीरो नं. वन और बेटी सुपर FLOP, जानें कौन ?

साउथ के इस प्रोडक्शन हाउस की 9 में 8 फ़िल्में हिट, देखें ट्रैक रिकॉर्ड

2 साल में आईं 10 लो बजट फ़िल्में, जिनकी कमाई ने सबको चौंका दिया