ओटीटी पर Homosexual कंटेंट पर वेब सीरीज पर अमीषा पटेल के बयान के बाद उर्फी जावेद ने उन्हें आड़े हाथों लिया है।
Image credits: Social Media
Hindi
उर्फी जावेद ने अमीषा के कॉमेंट पर किया रिएक्ट
उर्फी जावेद ने हाल ही में समलैंगिक कंटेंट ( homosexual content ) पर अमीषा पटेल के कॉमेंट पर रिएक्ट करते हुए अपनी नाराज़गी जताई है।
Image credits: instagram
Hindi
अमीषा की सोच से उर्फी जावेद हुईं परेशान
उर्फी ने इंस्टाग्राम पर लिखा, “homosexual content क्या है ? अपने बच्चों को इससे दूर रखें ? इसलिए जब उन्होंने कहा 'कहो ना प्यार है' तो इसका मतलब क्या स्ट्रेट लोगों से था ।
Image credits: instagram
Hindi
उर्फी जावेद ने साफगोई से रखी अपनी बात
उर्फी जावेद ने कहा कि ऐसे इमोशनल मुद्दों पर बिना सोच विचार के बोलना बहुत परेशान करता है ।
Image credits: urfi javed instagram
Hindi
उर्फी जावेद ने अमीषा पटेल पर साधा निशाना
उर्फी ने ये भी कहा कि 25 साल तक काम न मिलने की वजह वह बहुत bitter person बन गई हैं।''
Image credits: Instagram
Hindi
अमीषा पटेल ने ओटीटी कंटेंट पर जताई आपत्ति
गदर एक्ट्रेस अमीषा पटेल ने एक इंटरव्यू में OTT प्लेटफॉर्म के कंटेंट पर नाराज़गी जताई है ।
Image credits: ameesha patel instagram
Hindi
ओटीटी पर परोसी जा रही अश्लीलता : अमीषा पटेल
अमीषा पटेल ने कहा कि ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर अश्लील कंटेंट की भरमार है । इस मंच पर लेस्बियन, गे, होमोसेक्सुअल कंटेंट परोसा जा रहा है। ये सब हमारे बच्चों के लिए ठीक नहीं है।