Hindi

Homosexual Content पर अमीषा पटेल की सोच कर रही उर्फी जावेद को परेशान

Hindi

अमीषा पटेल पर बरसीं उर्फी जावेद

ओटीटी पर  Homosexual कंटेंट पर  वेब सीरीज पर अमीषा पटेल के बयान के बाद उर्फी जावेद ने उन्हें आड़े हाथों लिया है।

Image credits: Social Media
Hindi

उर्फी जावेद ने अमीषा के कॉमेंट पर किया रिएक्ट

उर्फी जावेद ने हाल ही में समलैंगिक कंटेंट ( homosexual content ) पर अमीषा पटेल के कॉमेंट पर रिएक्ट करते हुए अपनी नाराज़गी जताई है। 

Image credits: instagram
Hindi

अमीषा की सोच से उर्फी जावेद हुईं परेशान

उर्फी ने इंस्टाग्राम पर लिखा, “homosexual content क्या है ? अपने बच्चों को इससे दूर रखें ? इसलिए जब उन्होंने कहा 'कहो ना प्यार है' तो इसका मतलब क्या स्ट्रेट लोगों से था ।

Image credits: instagram
Hindi

उर्फी जावेद ने साफगोई से रखी अपनी बात

उर्फी जावेद ने कहा कि ऐसे इमोशनल मुद्दों पर बिना सोच विचार के बोलना बहुत परेशान करता है ।

Image credits: urfi javed instagram
Hindi

उर्फी जावेद ने अमीषा पटेल पर साधा निशाना

उर्फी ने ये भी कहा कि 25 साल तक काम न मिलने की वजह वह बहुत bitter person बन गई हैं।''

Image credits: Instagram
Hindi

अमीषा पटेल ने ओटीटी कंटेंट पर जताई आपत्ति

गदर एक्ट्रेस अमीषा पटेल ने एक इंटरव्‍यू में OTT प्‍लेटफॉर्म के कंटेंट पर नाराज़गी जताई है ।

Image credits: ameesha patel instagram
Hindi

ओटीटी पर परोसी जा रही अश्लीलता : अमीषा पटेल

अमीषा पटेल ने कहा कि ओटीटी प्‍लेटफॉर्म्‍स पर अश्लील कंटेंट की भरमार है । इस मंच पर लेस्‍ब‍ियन, गे, होमोसेक्‍सुअल कंटेंट परोसा जा रहा है। ये सब हमारे बच्चों के लिए ठीक नहीं है।

Image credits: ameesha patel instagram

शाहरूख खान के लिए ये क्या कह गईं पाक एक्ट्रेस,फैंस ने जमकर किया ट्रोल

ग्लैमर वर्ल्ड के किस खौफ से डरे 9 Star Kids, नहीं उठाया ये बड़ा रिस्क

बाप बॉलीवुड का हीरो नं. वन और बेटी सुपर FLOP, जानें कौन ?

साउथ के इस प्रोडक्शन हाउस की 9 में 8 फ़िल्में हिट, देखें ट्रैक रिकॉर्ड