
Shah Rukh Khan Film Festival: शाहरुख़ खान ने अपने 60वें जन्मदिन से पहले अपनी फिल्मों का एक फेस्टिवल का आगाज़ किया है। इसके तहत थिएटर्स में उनकी एक-दो नहीं, बल्कि 7 फिल्मों को फिर से रिलीज किया गया है। सुपरस्टार ने सोशल मीडिया के जरिए अपने फैन्स को यह जानकारी दी है। उन्होंने एक प्रोमो जारी किया है, जिसके कैप्शन में लिखा है, "मैं कौन हूं, कौन नहीं… असल में फ़र्क़ नहीं पड़ता… जब तक लाइट्स, कैमरा और थोड़ा सा प्यार चलता रहे। #ShahRukhKhanFilmFestival आज से शुरू हो रहा है — मिलते हैं थिएटर में!"
शाहरुख़ खान ने अपनी पोस्ट में फिल्मों के टिकट की बुकिंग के लिए भी लिंक शेयर की है। उन्होंने लिखा है, "अपने टिकट बुक करें bit.ly/SRKFilmFestival पर।" इस लिंक पर क्लिक करते हुए टिकट बुकिंग के सभी ऑनलाइन प्लेटफॉर्म आपके सामने आ जाएंगे। इसके आगे उन्होंने यह यह भी बताया है कि यह फेस्टिवल PVR और आइनॉक्स के सहयोग से शुरू किया गया है और देशभर के चुनिंदा सिनेपोलिस मल्टीप्लैक्स में भी दिखाई जाएंगी। इसके अलावा इन फिल्मों को वायआरएफ इंटरनेशनल द्वारा मिडल ईस्ट, नॉर्थ अमेरिका, ब्रिटेन, यूरोप, ऑस्ट्रेलिया और न्यूज़ीलैंड में भी रिलीज किया जाएगा।
यह भी पढ़ें : Shah Rukh Khan ने दी 'किंग' के टीजर पर अपडेट, फिल्म को लेकर क्या बोले?
शाहरुख़ खान की जो 7 फ़िल्में #ShahRukhKhanFilmFestival के तहत फिर से रिलीज की गई हैं, उनमें 1994 में रिलीज हुई एवरेज प्रदर्शन वाली 'कभी हां कभी ना', 1998 में आई फ्लॉप फिल्म 'दिल से', 2002 में आई हिट फिल्म 'देवदास', 2004 में रिलीज हुई हिट फिल्म 'मैं हूं ना', 2007 में आई सुपरहिट 'ओम शांति ओम', 2013 में रिलीज हुई ब्लॉकबस्टर 'चेन्नई एक्सप्रेस' और 2023 में आई ब्लॉकबस्टर 'जवान' शामिल हैं।
वर्क फ्रंट की बात करें तो शाहरुख़ खान ने पिछली बार अपने बैनर रेड चिलीज के तले बनी सीरीज 'Ba***ds Of Bollywood' रिलीज की थी, जिसे उनके बेटे आर्यन खान ने डायरेक्ट किया था और बॉबी देओल ने मुख्य भूमिका निभाई थी। शाहरुख़ खान की अगली फिल्म 'किंग' है, जिसे सिद्धार्थ आनंद डायरेक्ट कर रहे हैं। यह फिल्म 2026 में रिलीज हो सकती है।