Shah Rukh Khan की वो फिल्में जो कभी नहीं हो सकीं रिलीज, लिस्ट देख लगेगा झटका

Published : Apr 18, 2025, 08:00 PM IST

बॉलीवुड बादशाह शाहरुख खान की कुछ फिल्में बॉक्स ऑफिस पर कभी रिलीज नहीं हुईं। जानिए 'एक्सट्रीम सिटी', 'रश्क', 'अहमक' और 'किसी से दिल लगाके देखो' जैसी फिल्मों के पीछे की अनसुनी कहानियां। 

PREV
15
शाहरुख खान कि बिना रिलीज हुई फिल्में

बॉलीवुड किंग शाहरुख खान ने अपने करियर में कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया है, लेकिन क्या आपको पता है कि उनकी कुछ फिल्में ऐसी भी हैं, जो बॉक्स ऑफिस पर आज तक रिलीज ही नहीं पो आईं। ऐसे में आइए जानते हैं कौन सी हैं वो फिल्में..

25
अहमक

फिल्म 'अहमक' का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है। इसे साल 1991 में बनाया जा रहा था और यह बनकर तैयार भी हो गई थी, लेकिन फिर कभी सिनेमाघरों तक रिलीज नहीं हो पाई। हालांकि, इसे साल 2015 में हुए एक फिल्म फेस्टिवल में दिखाया गया था।

35
एक्सट्रीम सिटी

शाहरुख खान ने साल 2011 में हॉलीवुड में अपनी किस्मत आजमाने का सोचा था। ऐसे में उन्होंने फिल्म 'एक्स्ट्रीम सिटी' में काम किया, लेकिन किसी वजह से इसकी शूटिंग बीच में ही रुक गई और यह कभी रिलीज नहीं हो पाई।

45
रश्क

शाहरुख खान की फिल्म 'रश्क' में उनके साथ-साथ जूही चावला और अमिताभ बच्चन थे। इसकी शूटिंग भी पूरी हो गई थी, लेकिन यह कभी रिलीज ना हो सकती।

55
किसी से दिल लगाके देखो

इस लिस्ट में फिल्म 'किसी से दिल लगाके देखो' का नाम भी शामिल है। इसमें शाहरुख खान के साथ आयशा जुल्का और मधु लीड रोल में थीं। इस फिल्म की शूटिंग को किसी कारण बीच में बंद करना पड़ा था।

Read more Photos on

Recommended Stories