JAWAN TEASER REVIEW: भई क्या एंट्री है...सवा 2 मिनट में शाहरुख खान ने लूट ली महफिल, पट्टी खोलने का सीन सबसे भयानक

'जवान' (Jawan) शाहरुख़ खान (Shah Rukh Khan) की बहुप्रतीक्षित फिल्म है, जिसमें उन्होंने पहली बार तमिल फिल्मों के दिग्गज डायरेक्टर एटली कुमार के निर्देशन में काम किया है। फिल्म में नयनतारा, विजय सेतुपति और दीपिका पादुकोण जैसे स्टार्स की अहम् भूमिका है।

एंटरटेनमेंट डेस्क. शाहरुख़ खान की अपकमिंग फिल्म 'जवान' का टीजर सोमवार को रिलीज हुआ। फिल्म में शाहरुख़ एक-दो नहीं, बल्कि लगभग 8 अलग-अलग लुक्स में नजर आ रहे हैं। तमिल फिल्मों के जाने-माने डायरेक्टर एटली कुमार इस फिल्म के निर्देशक हैं और उनकी मेहनत टीजर में बखूबी देखने को मिल रही है। फिल्म में शाहरुख़ खान के अलावा नयनतारा और विजय सेतुपति की भी अहम भूमिका है और उनकी झलक भी टीजर में दिखाई गई है। इन सबके अलावा दीपिका पादुकोण इस फिल्म का सरप्राइजिंग एलिमेंट हैं, जिन्हें टीजर में एक्शन करते देखा जा सकता है। फिल्म के अन्य कलाकारों की बात करें तो प्रियामणि, सान्या मल्होत्रा प्रियदर्शिनी राजकुमार और संजीता भट्टाचार्य की अदाकारी दर्शकों को लुभाती नजर आएगी। यह फिल्म 7 सितम्बर को सिनेमाघरों में हिंदी के साथ तमिल और तेलुगु भाषा में भी रिलीज होगी। 

और पढ़ें…

SRK की 'जवान' में हीरोइनों की भरमार, 8 तो टीजर में ही दिख गईं

3 लाख के स्वेट शर्ट के साथ पैंट पहनना 'भूलीं' मलाइका अरोड़ा! वायरल वीडियो देख लोग ले रहे मजे

05:32बर्थडे केक काटते ही किरण राव पर क्यूं लट्टू हो गए आमिर खान-Watch Video01:06करीना कपूर ने की ऐसी हरकत फीकी पड़ी शाहिद के चेहरे की मुस्कान, VIRAL VIDEO देख समझे पूरा माजरा01:11पति के साथ स्पॉट हुई शिल्पा शेट्टी, राज कुंद्रा ने पहना कुछ ऐसा कि अटक गई सबसे नजरें, WATCH VIDEO01:46प्रेग्नेंट पत्नी नताशा के साथ दिखे वरुण धवन, कपल की शानदार बॉन्डिंग का VIDEO VIRAL01:1575 की उम्र में Hema Malini का भरतनाट्यम, शानदार अंदाज में की Ramlala की वंदना, Viral हुआ वीडियो00:49Viral Video : फैमिली साथ हो तो बदल जाती हैं अक्षय कुमार की चाल ! बेहद क्यूट दिखी नितारा01:08क्या वाकई में सोनाक्षी सिन्हा ने शुरू कर दी शादी की तैयारी ! जमकर की ज्वेलरी की खरीददा01:0366 में भी 33 की दिखती हैं अक्षय कुमार की सास, VIRAL VIDEO में लुक देख होगा यकीन01:19एक-दूसरे का हाथ थामे नजर आए अरबाज खान-शूरा, VIRAL VIDEO में देखें कपल की शानदार बॉन्डिंग01:15TBMAUJ की ऑडियंस के बीच पहुंची कृति सेनन, सीक्वल के सवाल पर मिला ये जवाब
Read more