कुछ ऐसा था शाहरुख़ खान की 'बाजीगर' का असली क्लाइमैक्स, 32 साल बाद हुआ खुलासा

Published : Jul 21, 2025, 02:31 PM ISTUpdated : Jul 21, 2025, 02:34 PM IST
Shah Rukh Khan bAAZIGAR

सार

शाहरुख़ खान, काजोल और शिल्पा शेट्टी स्टारर ‘बाजीगर’ के डायरेक्टर मस्तान बर्मावाला ने एक हालिया बातचीत में फिल्म के ओरोजिनल क्लाइमैक्स का खुलासा किया है। इतना ही नहीं, उन्होंने इसे बदलने के पीछे की वजह भी बताई है। 

'बाजीगर' वो कल्ट क्लासिक फिल्म है, जिसने शाहरुख़ खान के करियर को ऊंचाइयों पर पहुंचाया। फिल्म में उन्होंने निगेटिव किरदार निभाकर भी दर्शकों की खूब वाहवाही लूटी। लेकिन आपको यह जान कर हैरानी होगी कि इस फिल्म का ओरोजिनल क्लाइमैक्स वैसा नहीं था, जैसा दिखाया गया।  डायरेक्टर मस्तान बर्मावाला ने एक हालिया इंटरव्य में इस पर बात की है। उनकी मानें तो फिल्म के ओरिजिनल क्लाइमैक्स में शाहरुख़ खान के किरदार को काजोल के किरदार द्वारा मार दिया जाता है। लेकिन उन्होंने फिल्म में एसआरके की हीरो वाली इमेज को ध्यान रखते हुए इसे बदलने का फैसला लिया।

मस्तान बर्मावाला ने की ‘बाजीगर’ के कॉन्सेप्ट पर बात

मस्तान बर्मावाला ने लकी बिष्ट को दिए इंटरव्यू में बताया, "यह उस वक्त नया कॉन्सेप्ट था। हमने शाहरुख़ खान के किरदार को हीरो के रूप में देखा। वह निगेटिव था। लेकिन हमारा हीरो था। हम यह भी जानते थे कि फिल्म में उसने जो कुछ किया, उसकी वजह क्या थी। उदाहरण के लिए अगर कोई किरदार कुछ निगेटिव कर रहा है, लेकिन उसके बैकग्राउंड में कुछ अच्छी क्वालिटी हैं या उसके निगेटिव करने के पीछे कोई वजह है तो यह भी ठीक है।"

मस्तान ने शेयर की ‘बाजीगर’ की पुरानी स्क्रिप्ट

मस्तान की मानें तो ओरोजिनल स्क्रिप्ट और भी ज्यादा क्रूर थी। वे कहते हैं, "फिल्म के पहले ड्राफ्ट में हीरो एक ऐसा निगेटिव किरदार है, जिसका बचपन बेहद मुश्किलात में गुजरा है। क्योंकि उसका बाप शराब पीता था और उसकी मां को मारता था। बच्चा यह सोचते हुए बड़ा होता है कि एक दिन वह अमीर बनेगा। बड़ा होने के बाद यह किरदार एक करोड़पति की दोनों बेटियों के साथ रिलेशनशिप में आने का फैसला लेता है और उसका साम्राज्य हड़पने के लिए एक बेटी की हत्या कर देता है। बाद में दूसरी बेटी को जब इस किरदार के इरादे के बारे में पता चलता है तो वह उसे मार डालती है। यह फिल्म का पहला ड्राफ्ट था।"

अब्बास-मस्तान ने क्यों बदला ‘बाजीगर’ का क्लाइममैक्स

मस्तान ने फिल्म का ओरिजिनल क्लाइमैक्स हटाने के पीछे की वजह भी बताई। उन्होएँ कहा, "हमें एहसास हुआ कि बिना इमोशन के ये चीजें काम नहीं करेंगी और सबसे बड़ा इमोशन किरदार के मां-बाप थे। इसलिए हमने फिल्म फिर से लिखी और शाहरुख़ के किरदार को त्रासदी भरी बैक स्टोरी दी, जिसमें एक पिता था, जिसकी हत्या हो जाती है। एक मां थी, जिसके साथ अन्याय हुआ और एक बहन थी, जिसे वह बेहद प्यार करता था।"

1993 में रिलीज हुई थी 'बाजीगर'

अब्बास-मस्तान के निर्देशन में बनी 'बाजीगर' में शाहरुख़ खान के साथ काजोल, शिल्पा शेट्टी और दलीप ताहिल की अहम् भूमिका थी। फिल्म में शाहरुख़ खान ने अजय शर्मा नाम का किरदार निभाया था। बॉक्स ऑफिस पर यह फिल्म हिट साबित हुई थी।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

'ना एक्टिंग आती, ना शर्म', अनन्या पांडे की 8 PHOTO देख लोग ले रहे मजे!
Palash Muchhal ने स्मृति मंधाना संग शादी टूटने पर तोड़ी चुप्पी, मुश्किल वक्त में लिया यह फैसला!