'Shilpa Shirodkar की गोली मारकर हत्या', वो खबर जिसे सुन हिल गया था एक्ट्रेस का परिवार

Published : Jul 21, 2025, 01:27 PM IST
Shilpa Shirodkar death rumor

सार

पिछली बार ‘बिग बॉस सीजन 18’ में नज़र आईं शिल्पा शिरोड़कर ने एक इंटरव्यू में अपनी जिंदगी का रोचक, लेकिन चौंकाने वाला किस्सा शेयर किया। उनकी मानें तो एक फिल्म की शूटिंग के दौरान उनके मरने की खबर जानबूझकर वायरल की गई थी।

एक्ट्रेस शिल्पा शिरोड़कर की मानें तो उनकी जिंदगी में एक लम्हा ऐसा आया थ, जब मीडिया में उनकी गोली मारकर हत्या की झूठी खबर वायरल हो गई थी। 51 साल की एक्ट्रेस ने एक हालिया बातचीत में यह खुलासा किया है। यह उस वक्त की बात है, जब 1995 में रिलीज हुई फिल्म 'रघुवीर' की शूटिंग कर रही थीं। फिल्म में उनके हीरो सुनील शेट्टी थे। उनके अलावा सुरेश ओबेरॉय, सुधा चंद्रन, मोहनीश बहल, गुलशन ग्रोवर, प्रेम चोपड़ा और अरुणा ईरानी की भी फिल्म में अहम् भूमिका थी। उनकी मौत की अफवाह तब उड़ी, जब वे इस फिल्म के शूट के लिए कुल्लू मनाली में थीं।

शिल्पा शिरोड़कर का चौंकाने वाला खुलासा

शिल्पा शिरोड़कर ने पिंकविला से बातचीत में बताया, "मैं कुल्लू मनाली में थी। मेरे पापा लगातार होटल में मुझे फोन करने करने की कोशिश कर रहे थे। क्योंकि तब मोबाइल फोन नहीं होते थे। मैं सुनील शेट्टी के साथ वहां शूटिंग कर रही थी। वहां मौजूद जो लोग शूटिंग देख रहे थे, वे सोच रहे थे कि ये शिल्पा ही है या कोई और। क्योंकि वे वायरल खबर से वाकिफ थे। जब मैं शूटिंग पूरी कर रूम में आई तो देखा कि 20-25 मिस्ड कॉल थे। मेरे पैरेंट्स को चिंता हो रही थी। क्योंकि एक न्यूज पेपर में हैडलाइन छपी थी 'शिल्पा शिरोड़कर की गोली मार कर हत्या।"

क्या था शिल्पा शिरोड़कर की हत्या की वायरल खबर का सच

शिल्पा शिरोड़कर की मानें तो बाद में फिल्म के प्रोड्यूसर ने उन्हें बताया कि यह सब उनकी फिल्म के प्रमोशन की रणनीति थी। वे कहती हैं, "जब उन्होंने मुझे यह बताया तो मैंने कहा ठीक है। ये थोड़ा ज्यादा हो गया। उस वक्त पीआर एक्टिविटी या ऐसा कुछ और नहीं होता था। कुछ पता नहीं था ना। मुझे सबसे आखिर में पता चला कि ऐसा कुछ हो रहा था। उस वक्त किसी ने इजाज़त नहीं ली। फिल्म अच्छी चली। इसलिए मुझे गुस्सा नहीं आया।"

शिल्पा शिरोड़कर की अपकमिंग फिल्म

शिल्पा शिरोड़कर को पिछली बार 'बिग बॉस' के 18वें सीजन में बतौर कंटेस्टेंट देखा गया था। वे आगे पैन इंडिया सुपरनेचुरल फिल्म 'जटाधरा' में नज़र आएंगी। फिल्म की कहानी अनंत पद्मनाभ स्वामी मंदिर और इसके छुपे हुए रहस्यों के बारे में होगी। इसमें सुधीर बाबू का लीड रोल होगा और सोनाक्षी सिन्हा इससे तेलुगु सिनेमा में कदम रख रही हैं।

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Read more Articles on

Recommended Stories

AR Rahman ने बताया भारत को अपना घर, बेटी ने 'Communal Thing' पर दिया ये रिएक्शऩ
ताहिर राज भसीन का नए साल में नया किरदार, विक्रम फडनीस के प्रोजेक्ट में दिखेंगे