The Bengal Files देख अंदर तक हिले न्यू जर्सी के लोग, चीखे और रो पड़े

Published : Jul 21, 2025, 11:00 AM ISTUpdated : Jul 21, 2025, 11:07 AM IST
The Bengal Files Review

सार

भारत में रिलीज से पहले विवेक रंजन अग्निहोत्री की फिल्म ‘द बंगाल फाइल्स’ के प्रीमियर विदेशों में शुरू हो चुके हैं। पहले से तय प्लान के अनुसार इसके 11 प्रीमियर अमेरिका में किए जाएंगे, जिसकी शुरुआत 19 जुलाई को न्यू जर्सी से हो चुकी है। 

फिल्ममेकर विवेक रंजन अग्निहोत्री की आने वाली फिल्म 'द बंगाल फाइल्स' का टीजर जब रिलीज हुआ था, तो उसने दर्शकों को हैरान कर दिया था। अब इस फिल्म ने न्यू जर्सी, यूएसए में अपने पहले शानदार प्रीमियर के साथ वहां हलचल मचा दी है। जैसा कि पहले ही बताया जा चुका है कि 'द बंगाल फाइल्स' के भारत में रिलीज से पहले इंटरनेशनल प्रीमियर होंगे, जिसकी शुरुआत यूएसए टूर से हुई है। न्यू जर्सी में हुए पहले प्रीमियर में लोग ताली बजाते रहे, चीख पड़े, रो पड़े, क्योंकि इस आंखें खोल देने वाली फिल्म में दिखाए गए सच ने उन्हें अंदर तक झकझोर दिया।

विवेक अग्निहोत्री ने शेयर किया फिल्म पर मिले रिएक्शन का वीडियो

सोशल मीडिया पर विवेक रंजन अग्निहोत्री ने ऑडियंस के रिएक्शंस की झलकियां शेयर कीं, जिसमें साफ दिखा कि इस कड़वी, चौंकाने वाली और अब तक अनकही कहानी 'डायरेक्ट एक्शन डे' को देखकर लोग कितने भावुक हो गए। ये वही कहानी है जो एक बड़ा सवाल उठाती है कि क्या बंगाल भी कश्मीर बनने की कगार पर है? विवेक ने वीडियो के कैप्शन भी लिखा, “न्यू जर्सी में हिंदू नरसंहार की अनकही कहानी #TheBengalFiles की पहली स्क्रीनिंग के बाद दर्शकों का रिएक्शन।”

 

 

10 अगस्त तक अमेरिका में चलेंगे 'द बंगाल फाइल्स' के प्रीमियर

'द बंगाल फाइल्स' के 11 बड़े प्रीमियर का अमेरिका में शेड्यूल इस तरह रहेगा: 19 जुलाई को न्यू जर्सी में, 20 जुलाई को वॉशिंगटन डीसी में, 25 जुलाई को रैले में, 26 जुलाई को अटलांटा में, 27 जुलाई को टैम्पा में, 1 अगस्त को फीनिक्स में, 2 अगस्त को लॉस एंजिलिस में, 3 अगस्त को एसएफ बे एरिया में, 7 अगस्त को डेट्रॉयट में, 9 अगस्त को शिकागो में और 10 अगस्त को ह्यूस्टन में प्रीमियर होगा।

'द बंगाल फाइल्स' की कास्ट और क्रू मेंबर्स

'द बंगाल फाइल्स' की कहानी विवेक रंजन अग्निहोत्री ने लिखी है और उन्होंने ही इसे डायरेक्ट भी किया है। इसके प्रोड्यूसर अभिषेक अग्रवाल और पल्लवी जोशी हैं। फिल्म में मिथुन चक्रवर्ती, पल्लवी जोशी, अनुपम खेर और दर्शन कुमार नजर आएंगे। तेज नारायण अग्रवाल और आई एम बुद्धा के बैनर तले बनी ये फिल्म विवेक की फाइल्स ट्रायलॉजी का हिस्सा है, जिसमें 'द कश्मीर फाइल्स' और 'द ताशकंद फाइल्स' भी शामिल हैं। यह फिल्म 5 सितंबर 2025 को सिनेमाघरों में आएगी।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

'ना एक्टिंग आती, ना शर्म', अनन्या पांडे की 8 PHOTO देख लोग ले रहे मजे!
Palash Muchhal ने स्मृति मंधाना संग शादी टूटने पर तोड़ी चुप्पी, मुश्किल वक्त में लिया यह फैसला!