
Jeethu Joseph Warned Ajay Devgn Drishyam 3 Makers: मोहनलाल की फिल्म दृश्यम 3 (Drishyam 3) साउथ की सबसे बहुप्रतीक्षित फिल्मों में से एक है और निर्माता अब इसके निर्माण की ओर तेजी से बढ़ रहे हैं। इसी बीच फिल्म को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि फिल्म के डायरेक्टर जीतू जोसेफ ने हाल ही में मलयालम फिल्म से पहले इसके हिंदी वर्जन को बनाने के लिए अजय देवगन की फिल्म के मेकर्स को चेतावनी दी है। साथ ही ये भी कहा कि यदि दृश्यम 3 का हिंदी वर्जन पहले बनाया गया तो लीगल कार्रवाई भी की जा सकती है। उन्होंने इसे रोकने को कहा है। बता दें कि इस सफल मलयालम फ्रैंचाइजी के हिंदी वर्जन में अजय लीड रोल में हैं।
डायरेक्टर जीतू जोसेफ द्वारा हिंदी वर्जन को फिलहाल के लिए रोकने की सलाह दी गई थी। उन्होंने हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में बताया- "मलयालम और हिंदी वर्जन एक साथ बनाने की मांग की गई थी, लेकिन हमने अभी तक इस पर कोई अंतिम फैसला नहीं लिया है। फिर भी हिंदी वर्जन के निर्माण की शुरुआत करने की प्लानिंग हो रही थी, लेकिन जब इस मामले को कानूनी तौर पर निपटाने को कहा गया तो उन्होंने कदम पीछे खींच लिए।" जीतू ने स्पष्ट किया कि मलयालम फिल्म की स्क्रिप्ट को अभी अंतिम रूप दिया जा रहा है। फिल्म का निर्माण इसी साल अक्टूबर के आसपास शुरू होने की संभावना है।
डायरेक्टर जीतू जोसेफ ने हाल ही में फिल्म की स्क्रिप्ट पर बात करते हुए बताया कि उन्होंने मलयालम वाली दृश्यम 3 का क्लाइमेक्स लॉक कर दिया है। इसे लेकर उनपर लंबे समय से दबाव था। उन्होंने बताया कि वे मिराज और वलाथु वशाथे कल्लन जैसे प्रोजेक्ट पर भी काम कर रहे हैं। फिर भी उन्होंने दृश्यम 3 को फाइनल कर दिया है।
2013 में पहली बार रिलीज हुई दृश्यम एक साधारण केबल टीवी ऑपरेटर जॉर्जकुट्टी की रोमांचक जर्नी पर बेस्ड थी, जिसकी जिंदगी में तब भूचाल आता है, जब उसकी फैमिली वरुण प्रभाकर नाम के एक युवक के रहस्यमय ढंग से गायब होने के मामले में फंस जाती है। 2021 में आए इसके सीक्वल में दिखाया कि जॉर्जकुट्टी अपनी फैमिली को बचाने के लिए संघर्ष करता है। दृश्यम फ्रैंचाइजी का कई भाषाओं में रीमेक बनाया गया। वहीं, इसके हिंदी वर्जन में अजय देवगन, श्रिया सरन और तब्बू ने लीड रोल प्ले किया था। फिल्म सुपरहिट रही थी।