15 की उम्र में रिकॉर्ड कराया गाना हुआ सुपरहिट, इस सिंगर को फॉलो करते करन जौहर

Published : Jul 20, 2025, 11:54 PM ISTUpdated : Jul 21, 2025, 09:51 AM IST
mohammad faiz

सार

मोहम्मद फ़ैज़ ( Mohammad Faiz ) का 15 साल की उम्र में गाया "देखा तेनु" रीप्राइज़्ड वर्ज़न  ने उन्हें मशहूर कर दिया। करन जौहर शुरुआत में इस सिंगर से अनजान थे, पर फैन्स के कमेंट्स के बाद उन्हें फ़ॉलो करने लगे।

Mohammad Faiz Singer Of Dekha Tenu Mo Faiz : मोहम्मद फ़ैज़ बॉलीवुड के एक उभरते हुए सिंगर हैं। उन्होंने फ़िल्म मिस्टर एंड मिसेज़ माही में "देखा तेनु" गाने के रीप्राइज़्ड वर्ज़न से पॉप्युलैरिटी हासिल की है। वे Superstar Singer 2 सहित कई प्रतिष्ठित सिंगिंग कॉम्पीीटिशन जीत चुके हैं। वे अक्सर रियलिटी शो में कंसस्टेंट को सपोर्ट देने के लिए पहुंचते हैं।

मोहम्मद फ़ैज़ ने किया बड़ा खुलासा

"रिक्वेस्ट वाला शो" के दौरान ज़ूम से बातचीत में, मोहम्मद फ़ैज़ ने अपनी लाइफ से जुड़े कई राज खोले हैं। उन्होंने बताय मिस्टर एंड मिसेज माही के गाने से खूब पॉप्युलैरिटी हासिल हुई है। वहीं करन जौहर को भी "देखा तेनु" गाना पसंद जरुर आया था, लेकिन वे इसके सिंगर के बारे में नहीं जानते थे। फ़ैज़ ने खुश होकर बताया कि करन जौहर अब उन्हें सोशल मीडिया पर फ़ॉलो करते हैं।

महज 15 साल की उम्र में गाया था "देखा तेनु"

इसी बातचीत के दौरान, मोहम्मद फ़ैज़ ने बताया कि देखा तेनु" गाना उन्होंने 15 साल की उम्र में रिकॉर्ड किया था। लेकिन बहुत से लोगों कोइस बारे में कोई जानकारी ही नहीं थी।  हालांकि मुझे भी उस समय नहीं पता था कि इसका इस्तेमाल कभी किसी फ़िल्म में भी किया जा सकता है। वहीं जब ये गाना हिट हुआ तब भी इसके सिंगर के बारे में ज्यादा लोगों को जानकारी नहीं थी। फिर धीरे-धीरे सोशल मीडिया पर मेरा नाम इस गाने के साथ जुड़ने लगा। 

करन जौहर को पता नहीं था हिट गाने के सिंगर

मोहम्मद फैज़ ने आगे कहा, "करन सर को तो पता ही नहीं था कि मैंने गाना गाया है। टीज़र रिलीज़ होने के बाद, प्रशंसकों ने क्लिप में मेरी आवाज़ सुनी। उन्होंने करन सर के इंस्टाग्राम पोस्ट के कमेंट सेक्शन में बताया कि ये मेरी आवाज़ है। बाद में, उन्हें मेरे बारे में पता चला और उन्होंने मुझे सोशल मीडिया पर फ़ॉलो करना शुरू कर दिया।"

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Dhurandhar: कौन था रहमान डकैत, 'धुरंधर' में जिसका रोल कर छा गए अक्षय खन्ना
गोविंदा की पत्नी सुनीता आहूजा को है इस शख्स को खोने का दर्द, सालों बाद किया खुलासा