
Himesh Reshammiya Pays Tribute Operation Sindoor: हिमेश रेशमिया ने दिल्ली कॉन्सर्ट के दौरान ऑपरेशन सिंदूर के सफलता के लिए भारतीय सशस्त्र बलों को ट्रिब्यूट दिया। उन्होंने इंदिरा गांधी एरिना स्टेडियम में मौजूद दर्शकों से जवानों के बहादुरी भरे प्रयासों के लिए उनका आभार जताया। रेशमिया ने 1986 की फिल्म 'कर्मा' का देशभक्ति गीत 'दिल दिया है जान भी देंगे ऐ वतन तेरे लिए' भी गाया।
सिंगर हिमेश रेशमिया ने अपने दिल्ली म्यूजिक इवेंट के दौरान ऑपरेशन सिन्दूर की सफलता पर भारतीय सशस्त्र बलों को श्रद्धांजलि दी। उन्होंने इंदिरा गांधी एरेना स्टेडियम में दर्शकों से जवानों को उनके साहसी प्रयासों के लिए धन्यवाद देने की अपील की है। हिमेश ने कहा, "सब होगा मगर हमें उन्हें नहीं भूलना चाहिए जिनकी वजह से आज हम यहां एक दूसरे को मिल पा रहे हैं। हमारे देश के जवानों को सलाम है। जय हिंद। ऑपरेशन सिन्दूर जिंदाबाद।"
बॉलीवुड के फेमस म्यूजिक डायरेक्टर हिमेश ने 1986 की फिल्म 'कर्मा' का देशभक्ति गीत 'दिल दिया है जान भी देंगे ऐ वतन तेरे लिए' गाया। इस दौरान बड़ी स्क्रीन पर भारतीय तिरंगा भी चमक बिखेरते हुआ नजर आया। यहां मौजूद हर शख्स इस गाने पर लिपसिंग करता दिखा। पूरा माहौल देशप्रेम में डूबा हुआ दिखा।
हिमेश के गीत-संगीत का आनंद लेने के लिए हजारों की संख्या में दर्शक जुटे थे। इस दौरान पूरे स्टेडियम में हिमेश- हिमेश की गूंज सुनाई देती रही। वहीं एक पूरा ग्रुप कस्टमाइज्ड "एचआर" कैप पहने हुए दिखाई दिया।
वहीं कॉन्सर्ट के दौरान एक मज़ेदार पल तब आया जब हिमेश ने दर्शकों से मज़ाकिया अंदाज़ में पूछा कि क्या वे चाहते हैं कि वह "रेगुलर" गाएं या अपनी ख़ास नाक से।