Shah Rukh Khan New House: कैसा है SRK का नया घर? जानिए किराए से लेकर एरिया तक सबकुछ

Published : Mar 18, 2025, 01:19 PM IST
Shah Rukh Khan New House

सार

Shah Rukh Khan New Address: शाहरुख खान परिवार संग मन्नत छोड़ पाली हिल में शिफ्ट हो रहे हैं! रेनोवेशन के चलते वे एक अपार्टमेंट में रहेंगे। जानिए उनके नए किराए के घर के बारे में सब कुछ।

Shah Rukh Khan To Leave Mannat: बीते कुछ समय से यह चर्चा ज़ोरों पर है कि सुपरस्टार शाहरुख़ खान अपने पूरे परिवार के साथ अपने सी फेसिंग बंगले मन्नत को छोड़कर कहीं और शिफ्ट हो रहे हैं। बताया जा रहा है कि मन्नत में रेनोवेशन का काम शुरू हो रहा है, जिसके चलते वे दो अपार्टमेंट में रहने जा रहे हैं, जो कि पाली हिल इलाके में हैं। मन्नत के रेनोवेशन का काम मई में शुरू होगा।लेकिन उससे पहले उन्हें इस बंगले को खाली करना होगा। अब सवाल यह उठता है कि शाहरुख़ खान का नया ठिकाना कैसा होगा? क्या यह मन्नत की तरह ही आलीशान है? जानिए शाहरुख़ के नए घर के बारे में सबकुछ...

शाहरुख़ खान का नया घर मन्नत के मुकाबले कितना बड़ा

शाहरुख़ खान खार के पाली हिल इलाके में पूजा केस नाम की बिल्डिंग में शिफ्ट हो रहे हैं। यहां उन्होंने दो लग्जरी डुप्लेक्स अपार्टमेंट लीज़ पर लिए हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो शाहरुख़ खान जिस नए घर में शिफ्ट हो रहे हैं, वह उनके बंगले मन्नत के मुकाबले बहुत छोटा है। बताया जा रहा है कि मन्नत का एरिया जहां 27000 वर्गफीट है तो वहीं पाली हिल स्थित उनका नया ठिकाना 10.500 वर्गफीट में फैला हुआ है।

शाहरुख़ खान नए घर का कितना किराया देंगे?

ख़बरों में बताया गया है कि शाहरुख़ खान ने लग्जरी डुप्लेक्स अपार्टमेंट तीन साल के लिए किराए लिए हैं। इन तीन साल में वे 8.7 करोड़ रुपए का किराया चुकाएंगे। पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक़, इस घर का हर महीने का किराया 24.15 लाख रुपए है। सिक्योरिटी के तौर पर शाहरुख़ खान ने इसके लिए 68.97 लाख रुपए जमा कराए हैं। शाहरुख़ खान ने 14 फ़रवरी 2025 को यह रेंटल अपार्टमेंट रजिस्टर कराया है और इसके लिए 2.22 लाख रुपए की स्टाम्प ड्यूटी चुकाई है।

मन्नत से कितनी दूर है शाहरुख़ खान का नया घर?

बताया जा रहा है कि शाहरुख़ खान का नया घर मन्नत से लगभग 3 किमी. दूर है। पूजा केस बिल्डिंग प्रोड्यूसर वासु भगनानी और जैकी भगनानी की है और बताया जा रहा है कि उनका परिवार भी यहां रहता है।दोनों डुप्लेक्स अपार्टमेंट्स के लिए शाहरुख़ खान की 36 महीने की लीज  1 अप्रैल 2025 से शुरू हो जाएगी। दोनों डुप्लेक्स बिल्डिंग के सातवें और आठवें मालेपर मौजूद हैं। बता दें कि पाली हिल इलाका वही इलाका है, जहां आमिर खान, संजय दत्त और आलिया भट्ट जैसे सेलेब्रिटीज भी रहते हैं।

PREV

Recommended Stories

धुरंधर से पहले देखें ये 5 सबसे वायलेंट फिल्में, चौथे वाली देख खड़े होंगे रोंगटे
कितनी है Dhurandhar के इन 7 स्टार्स की उम्र, कौन सबसे बड़ा और कौन छोटा, जानें