उन्होंने हिंदुस्तान टाइम्स से बातचीत में कहा, "ट्रेंड ऐसा है कि पहले दिन की बुकिंग काफी हाई होती है और रिलीज से पहले वाले दिन तक यह पीक पर होती है। हम यकीनन कह सकते हैं कि शो बेहतरीन हैं। पीवीआर, आइनॉक्स और सिनेपोलिस जैसे मल्टीप्लैक्स में पांच में से 4 स्क्रीन 'पठान' को दी गई हैं।" रिपोर्ट के मुताबिक़, फिल्म के 15 करोड़ रुपए के टिकट अब तक बिक चुके हैं।