धड़ाधड़ बिक रहे 'पठान' के टिकट, पहले वीकेंड 100-200 नहीं कर सकती है इतने करोड़ की कमाई

एंटरटेनमेंट डेस्क. यशराज फिल्म के बैनर तले बनी फिल्म 'पठान' की एडवांस बुकिंग शुरू हो गई है और इसे दर्शकों का जबर्दस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है। एक रिपोर्ट के मुताबिक़, गुरुवार से लेकर शुक्रवार की दोपहर तक फिल्म के 2.50 से ज्यादा टिकट बिक चुके हैं।

Gagan Gurjar | Published : Jan 20, 2023 11:35 AM IST
16

टिकट की धड़ाधड़ ओपनिंग को देखते हुए ट्रेड एक्सपर्ट अनुमान लगा रहे हैं कि फिल्म पहले दिन 35-40 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर सकती है। इतना ही नहीं, अनुमान लगाया जा रहा है कि फिल्म पहले वीकेंड में ही भारत में तकरीबन 150-200 करोड़ रुपए और वर्ल्डवाइड लगभग 300 करोड़ रुपए की कमाई कर सकती है।

26

रिपोर्ट में ट्रेड एनालिस्ट अतुल मोहन के हवाले से लिखा है कि पहले दिन एडवांस बुकिंग से फिल्म के कुल 90 हजार टिकट बिके थे। उन्होंने बताया कि 35 हजार टिकट पीवीआर सिनेमा चैन से बुक हुए, जबकि आइनॉक्स से इसके 30 हजार टिकट और इसी तरह सिनेपोलिस से 25 हजार टिकट बुक हुए। ये आंकड़ा गुरुवार रात 9 बजे तक का है। 

36

उन्होंने हिंदुस्तान टाइम्स से बातचीत में कहा, "ट्रेंड ऐसा है कि पहले दिन की बुकिंग काफी हाई होती है और रिलीज से पहले वाले दिन तक यह पीक पर होती है। हम यकीनन कह सकते हैं कि शो बेहतरीन हैं। पीवीआर, आइनॉक्स और सिनेपोलिस जैसे मल्टीप्लैक्स में पांच में से 4 स्क्रीन 'पठान' को दी गई हैं।" रिपोर्ट के मुताबिक़, फिल्म के 15 करोड़ रुपए के टिकट अब तक बिक चुके हैं।

46

ट्रेड एनालिस्ट गिरीश जौहर कहते हैं, "फिल्म के 2.50 लाख से ज्यादा टिकट बिक चुके हैं। मैं देख पा रहा हूं कि पहले दिन यह 37-40 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर रही है। अगर सबकुछ ट्रैक पर रहा और फिल्म दर्शकों की उम्मीद पर खरी उतरती है तो यह पहले वीकेंड में दुनियाभर से 300 करोड़ रुपए से ज्यादा की कमाई कर सकती है और भारत में इसका कलेक्शन 175-200 करोड़ रुपए हो सकता है।"

56

'पठान' शाहरुख़ खान की कमबैक फिल्म है। वे 'जीरो' (2018) की रिलीज के लगभग चार साल बाद बड़े पर्दे पर बतौर लीड एक्टर लौट रहे हैं। ऐसे में उनके फैन्स को इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार है। 

66
Read more Photos on
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos