- Home
- Entertainment
- Bollywood
- इस दिन आएगा अक्षय कुमार की 'सेल्फी' का ट्रेलर, 'PS-2', 'भोला' की टीजर रिलीज डेट भी आई सामने
इस दिन आएगा अक्षय कुमार की 'सेल्फी' का ट्रेलर, 'PS-2', 'भोला' की टीजर रिलीज डेट भी आई सामने
एंटरटेनमेंट डेस्क. शुक्रवार को 4 फिल्मों अक्षय कुमार स्टारर ‘सेल्फी’, अजय देवगन स्टारर ‘भोला’ , रणबीर कपूर और श्रद्धा कपूर स्टारर ‘तू झूठी मैं मक्कार’ और चियान विक्रम- ऐश्वर्या राय अभिनीत 'पोन्नियिन सेल्वन 2' के टीजर/ट्रेलर की रिलीज डेट का एलान हुआ।

अक्षय कुमार और इमरान हाशमी स्टारर 'सेल्फी' का ट्रेलर शाहरुख़ खान स्टारर 'पठान' के साथ अटैच किया जाएगा, जो कि 25 जनवरी को रिलीज हो रही है। ट्रेड एनालिस्ट तरन आदर्श ने इस बारे में बताते हुए सोशल मीडिया पर जानकारी दी है।
बता दें कि 'सेल्फी' मलयालम फिल्म 'ड्राइविंग लाइसेंस' की आधिकारिक हिंदी रीमेक है। राज मेहता ने इस फिल्म का निर्देशन किया है और इसमें नुसरत भरूचा की भी अहम भूमिका है। राज मेहता के निर्देशन वाली यह फिल्म 24 फ़रवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
अजय देवगन और तब्बू अभिनीत 'भोला' का दूसरा टीजर 24 जनवरी को रिलीज किया जाएगा। इस फिल्म के डायरेक्टर भी अजय देवगन ही हैं। 'भोला' 2019 में रिलीज हुई तेलुगु एक्शन फिल्म 'कैथी' की हिंदी रीमेक है, जिसमें कार्थी ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। अजय देवगन स्टारर फिल्म 30 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
रणबीर कपूर और श्रद्धा कपूर स्टारर मोस्ट अवैटेड फिल्म 'तू झूठी मैं मक्कार' का ट्रेलर 23 जनवरी को रिलीज होने जा रहा है। इस फिल्म का निर्देशन लव रंजन ने किया है। फिल्म को 8 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा।
मणि रत्नम के निर्देशन में बनी तमिल फिल्म 'PS-2' 28 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। ऐश्वर्या राय और चियान विक्रम स्टारर इस फिल्म का टीजर 1 मार्च को रिलीज किया जाएगा। यह फिल्म 2022 में रिलीज हुई 'PS-1' की सीक्वल है। फिल्म में कार्थी, जयम रवि और तृषा कृष्णन की भी अहम भूमिका है।
और पढ़ें…
आखिर क्यों प्रियंका चोपड़ा को सेरोगेसी से बनना पड़ा मां? 40 साल की एक्ट्रेस ने खुद कर दिया खुलासा
नीता अंबानी ने आरती उतारकर किया होने वाली बहू का स्वागत, VIRAL VIDEO को देखते ही रह गए लोग
शाहरुख़ खान ने ठुकराया सलमान के 'बिग बॉस 16' का ऑफर, कपिल के शो में भी नहीं करेंगे 'पठान' को प्रमोट!
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।