बाथरूम में जाकर क्यों आंसू बहाते हैं शाहरुख खान? सुपरस्टार ने बताई वजह

शाहरुख़ खान ने दुबई में बताया कि वह असफलताओं से कैसे निपटते हैं। उन्होंने कहा कि असफलता पर दुखी होने की बजाय उसका मूल्यांकन करना चाहिए और अपनी गलतियों से सीखना चाहिए। 'डंकी' की सफलता के बाद किंग खान के ये विचार चर्चा में हैं।

बॉलीवुड दर्शकों के चहेते स्टार शाहरुख़ खान हैं। हाल ही में उन्होंने बताया कि वह असफलताओं का सामना कैसे करते हैं, जो अब चर्चा का विषय बन गया है। शाहरुख़ कहते हैं कि असफलताओं पर दुखी होने की कोई ज़रूरत नहीं है, बल्कि उनका मूल्यांकन करना चाहिए।

दुबई में ग्लोबल फ्रेट समिट में बोलते हुए उन्होंने बताया कि वह असफलताओं से कैसे निपटते हैं। अपने प्रदर्शन की आलोचनात्मक समीक्षा करते हैं या नहीं, इस सवाल के जवाब में शाहरुख़ ने कहा, "मुझे वह एहसास बिल्कुल पसंद नहीं। मैं बाथरूम में जाकर रोता हूँ। मैं यह किसी को नहीं दिखाता। दुनिया कभी आपके ख़िलाफ़ नहीं होती। आपकी फ़िल्म ख़राब होने का मतलब यह नहीं कि कोई आपके ख़िलाफ़ साज़िश कर रहा है। ज़रूरत है अपनी ग़लतियों को सुधारने की।" शाहरुख़ ने कहा कि इसी तरह असफलता से उबरकर आगे बढ़ना चाहिए।

Latest Videos

शाहरुख़ खान की हालिया रिलीज़ हुई फिल्म 'डंकी' एक बड़ी हिट रही। राजकुमार हिरानी द्वारा निर्देशित इस फिल्म ने दुनिया भर में 470 करोड़ रुपये से ज़्यादा की कमाई की। खबरें हैं कि फिल्म को चीन में भी रिलीज़ किया जा सकता है।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, 'डंकी' के लिए शाहरुख़ खान समेत सभी प्रमुख कलाकारों और निर्देशक ने कम मेहनताना लिया था। यानी फिल्म कम बजट में बनी थी। ऐसे में फिल्म विश्लेषकों का मानना है कि 'डंकी' ने अच्छा मुनाफा कमाया होगा। रिपोर्ट्स के अनुसार, राजकुमार हिरानी द्वारा निर्देशित और शाहरुख़ अभिनीत फिल्म होने के कारण इसे दर्शकों ने खूब पसंद किया।

Share this article
click me!

Latest Videos

'मोदी जी, किसने 5 करोड़ Tempo में भेजा' राहुल गांधी ने विनोद तावड़े के बहाने पीएम से पूछा सवाल
Girl Dancing in Towel: तौलिए में Sannati Mitra ने India Gate के सामने बनाई Reel, लोगों के छूटे पसीने
मीरापुर उपचुनाव: ककरौली में वोटिंग के बीच क्यों हुआ हंगामा, पुलिस पर गंभीर आरोप
कौन है वो शख्स जिसके लिए ड्राइवर बने 'विधायक जी', मंडप तक पहुंचाई दूल्हे की गाड़ी । Ganesh Chauhan
Maharashtra Election: मुंबई और पुणे की वो 15 स्विंग सीटें जहां से तय होगा सत्ता का समीकरण