वो सड़ गया है…वोट डालने पहुंचे अक्षय कुमार से किस बात की बुजुर्ग ने की शिकायत

अक्षय कुमार वोट डालने जुहू पोलिंग बूथ पहुंचे, जहां एक बुजुर्ग ने उन्हें घेरकर पब्लिक टॉयलेट की खराब हालत की शिकायत की। अक्षय ने समस्या का समाधान करने का आश्वासन दिया।

एंटरटेनमेंट डेस्क. बुधवार को महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 (Maharashtra Election 2024) के लिए वोटिंग हुई। आमजन से लेकर बॉलीवुड स्टार्स भी वोट डालने पहुंचे। कई सेलेब्स तो सुबह-सुबह ही पोलिंग बूथ पर नजर आए। इसी दौरान जुहू पोलिंग बूथ पर अक्षय कुमार (Akshay Kumar) वोट डालने पहुंचे थे। इसी से जुड़ा उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। दरअसल, हुआ यूं कि अक्षय जब वोट डालकर पोलिंग बूथ से बाहर निकले तो एक सीनियर सिटीजन ने उन्हें घेर लिया और उनसे पब्लिक टॉयलेट की मेंटेनेस को लेकर शिकायत करने लगे। अक्षय ने भी बुजुर्ग की बात पूरे ध्यान से सुनी और उनसे वादा किया वे बीएमसी से बात करके प्रॉब्लम सॉल्व करवाएंगे।

अक्षय कुमार का वीडियो वायरल

अक्षय कुमार और बुजुर्ग के बीच हुई बातचीत का वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में देख सकते हैं कि वोट डालकर बाहर निकले अक्षय को आवाज देकर एक सीनियर सिटीजन ने उन्हें रोका और फिर उनसे पब्लिक टॉयलेट की बिगड़ी हालत को लेकर बात की। बुजुर्ग ने शिकायत करते हुए कहा- सर आपने जो टॉयलेट बनाया था, वो खराब हो गया है। मैं 3-4 साल से उसे मेंटेन कर रहा हूं। फिर अक्षय कहते हैं- बीएमसी वालों से बात करते हैं। फिर बुजुर्ग ने कहा कि आपने जो डिब्बे लगवाए थे, वो लोहे के हैं और सड़ गए हैं। उनपर बहुत पैसा लगाना पड़ता है। आप डिब्बे दे दीजिए, मैं लगा देता हूं। इस पर अक्षय कहते है कि मैं डब्बा दे चुका हूं, बीएमसी वाले लगाएंगे, मैं उनसे बात करूंगा। आपको बता दें कि जुहू बीच पर अक्षय ने पब्लिक बायो-टॉयलेट बनवाए हैं, जिनकी हालत अब खराब हो गई हैं। एक्टर ने शिवसेना नेता आदित्य ठाकरे की मदद से इन्हें बनवाया था।

Latest Videos

 

 

अक्षय कुमार के वीडियो पर आ रहे कमेंट्स

अक्षय कुमार के इस वायरल वीडियो पर लोग कमेंट्स कर रहे हैं। एक ने लिखा- जब टॉयलेट 2 मूवी आएगी, उसके बाद ही वो ठीक हो पाएंगे। एक अन्य ने लिखा- आज तो अक्षय कुमार को पकड़ ही लिया। एक ने मजे लेते हुए लिखा- पान मसाला का ऐड न करने के लिए भी बोलिए। एक ने लिखा- अक्षय कुमार ये सब सुनने के बाद सोच रहे है कि मैं वोट देने आया हूं, मांगने नहीं। एक ने लिखा- टॉयलेट साफ करने की ऐड खूब बनाते हो ओर टॉयलेट कच्चा बनाते हो।

ये भी पढ़ें...

ब्रेकअप पर ब्रेकअप से टूटा इस TV एक्ट्रेस का दिल, 37 में भी क्यों है कुंवारी?

आधा गंजा-डरावना चेहरा, कैसा है पुष्पा 2 के इस भयानक आदमी का असली चेहरा

 

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
Christmas Tradition: लाल कपड़े ही क्यों पहनते हैं सांता क्लॉज? । Santa Claus । 25 December
बांग्लादेश ने भारत पर लगाया सबसे गंभीर आरोप, मोहम्मद यूनुस सरकार ने पार की सभी हदें । Bangladesh
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts
कौन है 12 साल की सुशीला, सचिन तेंदुलकर ने बताया भविष्य का जहीर खान, मंत्री भी कर रहे सलाम