रिपोर्ट्स की मानें तो 'टाइगर वर्सेस पठान', टाइगर फ्रेंचाइजी की चौथी फिल्म (एक था टाइगर, टाइगर जिंदा है और टाइगर 3 के बाद) और 'पठान' फ्रेंचाइजी की तीसरी (पठान और पठान 2 के बाद ) फिल्म होगी। ओवरऑल यह फिल्म YRF स्पाय यूनिवर्स की 9वीं फिल्म के रूप म रिलीज होगी।