सनी देओल V/S संजय दत्त: किसने दी ज्यादा हिट मूवी, संपत्ति में 150 CR का अंतर

Published : May 12, 2025, 12:50 PM ISTUpdated : May 12, 2025, 01:00 PM IST

सनी देओल और संजय दत्त, दोनों ही बॉलीवुड के दिग्गज कलाकार हैं। एक्शन और ड्रामा से भरपूर इनके करियर में कई उतार-चढ़ाव आए। लेकिन दोनों की दौलत और कामयाबी के राज़ अलग हैं।

PREV
113

सनी देओल और संजय दत्त, दोनों ही बॉलीवुड के टॉप एक्टर में शामिल किए जाते हैं। दोनों ने दो साल के अंतर से बॉलीवुड में डेब्यु किया था। दोनों स्टार किड हैं, संजय दत्त के पापा सुनील दत्त लीजेंड एक्टर रहे हैं तो वहीं सनी के पापा धर्मेंद्र की भी फिल्म इंडस्ट्री में बड़ी धाक रही है। यहां हम दोनों के करियर पर एनालिसिस करेंगे।

213

संजय दत्त ने साल 1981 में रोमांटिक मूवी रॉकी से डेब्यू किया था। इसे सुनील दत्त ने डायरेक्ट किया था। इसकी रिलीज के कुछ दिनों पहले नर्गिस दत्त की मौत हो गई थी। संजय दत ने बाद में एक्शन और गैंगस्टर किरदारों में अपनी पहचान बनाई। मुंबई हमलों में नाम आने के बाद उनकी इमेज भी कुछ ऐसी ही बन गई थी।

313

संजय दत्त की प्रमुख हिट फिल्में: रॉकी (1981) डेब्यू फिल्म, हिट । साजन (1991) रोमांटिक ड्रामा, सुपरहिट। खलनायक (1993) आइकॉनिक विलेन भूमिका, इसने उन्हें सुपरस्टार बनाया। वास्तव: द रियलिटी (1999), अंडरवर्ल्ड गैंगस्टर ड्रामा, संजय को बेस्ट एक्टर का फिल्मफेयर पुरस्कार। मिशन कश्मीर (2000) हिट ।

413

संजय दत्त ने बदला गियर- 
मुन्नाभाई MBBS (2003) कॉमेडी-ड्रामा, ब्लॉकबस्टर। लगे रहो मुन्नाभाई (2006), इन दोनों मूवी ने उन्हें कॉमेडी और सेंसटिव किरदार के रूप में पहचान दिलाई। अग्निपथ (2012), खूंखार विलेन, हिट ।

513

संजय दत्त ने 100+ फिल्मों में काम किया है, जिनमें से 18-20 फिल्में हिट, सुपरहिट या ब्लॉकबस्टर रही हैं।

613

दैनिक भास्कर और दूसरे मीडिया सूत्रों में संजय दत्त की नेटवर्थ 300 करोड़ रुपये बताई जाती है। उनका खुद का प्रोडक्शन हाउस है, जिसे उनकी पत्नी मान्यता दत्त संभालती हैं। संजय दत्त के पास मुंबई के पाली हिल में आलीशान बंगला, दुबई में कई प्रॉपर्टी, करोड़ों की लग्जरी गाड़ियां हैं। वे फिल्मों के अलावा ब्रांड एंडोर्समेंट और बिजनेस वेंचर्स से करोड़ों की कमाई करते हैं।

713

सनी देओल ने साल 1983 में धर्मेंद्र के होम प्रोडक्शन विजेता फिल्मस की रोमांटिक मूवी बेताब से डेब्यू किया था। हालांकि बाद में वो अपने दमदार एक्शन, देशभक्ति फिल्मों के पॉप्युलर हो गए।

813

सनी देओल की हिट फिल्में- बेताब (1983) रोमांटिक ड्रामा, हिट, अर्जुन (1985) एक्शन हीरो के रूप में स्टेबलिश किया। घायल (1990) एक्शन और ड्रामा से भरपूर सुपरहिट मूवी, दामिनी (1993) सर्वश्रेष्ठ सपोर्टिंग एक्टर का फिल्मफेयर पुरस्कार। घातक (1996) सुपरहिट, बॉर्डर (1997), भारत- पाकिस्तान पर बेस्ड सुपरहिट मूवी। गदर: एक प्रेम कथा (2001, ब्लॉकबस्टर। गदर 2 (2023), सनी की पहली मूवी जिसने 500 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की है। जाट (2025): हालिया रिलीज,10 दिनों में 100 करोड़ कलेक्शन किया।

913

सनी देओल ने अपने फिल्मी करियर के 42 सालों में 100 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है, इनमें से 20-25 फिल्में हिट, सुपरहिट ब्लॉकबस्टर रहीं।

1013

सनी देओल ने 2019 के असेंबली इलेक्शन में अपनी नेटवर्थ 87.18 करोड़ रुपये घोषित की थी, जिसमें 60.46 करोड़ रुपये की चल और 21 करोड़ की अचल संपत्ति शामिल थी।

1113

गदर 2 के हिट होने के बाद सनी देओल की संपत्ति में इजाफा हुआ है। मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक उनकी नेटवर्थ 140 से 150 करोड़ के बीच है।

1213

सनी देओल काफी लंबे समय तक हरएक फिल्म 5-6 करोड़ रुपये की फीस वसूलते थे। गदर 2 के लिए 20 करोड़ तो जाट के लिए उन्होंने 50 करोड़ की फीस चार्ज की है। सनी का मुंबई में आलीशान बंगला, ओशिवारा में लग्जरी अपार्टमेंट, करोड़ों का फॉर्म हाउस भी है।

1313

संजय दत्त की भले ही सनी देओल के मुकाबले कम फिल्में हिट रही हो, लेकिन विज्ञापन, एंडोर्समेंट, प्रोडक्शन कंपनी, रियल स्टेट में इंवेस्टमेंट की चलते वे सनी से दुगुने अमीर हैं। सनी  जहां 150 करोड़ तो वहीं संजय दत्त 300 करोड़ के मालिक हैं। 

Read more Photos on

Recommended Stories