'झूम जो पठान' में दीपिका पादुकोण को रिप्लेस करना चाहते हैं शाहरुख खान, पठान 2 में बदलेंगे लुक !

शाहरुख खान ने झूम जो पठान के बारे में बात की और कहा कि दीपिका पादुकोण को यदि ये वीमेन रिप्लेस करती है तो उन्हें कोई दिक्कत नहीं होगी । फिल्म प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम हो रही है।

Rupesh Sahu | Published : Mar 23, 2023 3:45 PM IST

एंटरटेनमेंट डेस्क, Shah Rukh Khan wants to replace Deepika Padukone in Jhoom Jo Pathan: शाहरुख खान की पठान ने दुनिया भर में बंपर सक्सेस हासिल की है। वहीं पठान को कुछ एडीशनल सीन के साथ आखिरकार ओटीटी प्लेटफॉर्म, प्राइम वीडियो पर रिलीज कर दिया है । यह मूवी इस मंच पर भी सफलतापूर्वक स्ट्रीमिंग कर रही है । वहीं शाहरुख खान ने फिल्म से रिलेटिड कुछ सवालों का जवाब दिया। एक फैन को जवाब देते हुए, उन्होंने कहा कि वह चाहते थे कि एक पॉप्युलर वायरल वीडियो में पठान के सांग पर थिरक रही महिला झूम जो पठान में दीपिका पादुकोण को रिप्लेस करे, इससे उन्हें कोई दिक्कत नहीं होगी।

पठान की ओटीटी रिलीज के बाद शाहरुख ने फैंस को दिया जवाब

Latest Videos

पठान कुछ एडीशनल सीन के साथ प्राइम वीडियो पर स्ट्रीमिंग कर रहा है । इस बीच ओटीटी प्लेटफॉर्म के सोशल मीडिया पेज पर शाहरुख खान का एक वीडियो आज यानि 23 मार्च को पोस्ट किया गया था। इसमें शाहरुख खान ने फैन्स के उनकी फिल्म को लेकर पूछे गए सवालों का शानदार अंदाज़ में जवाब दिया है । उन्होंने इस दौरान एक बुजुर्ग महिला के झूम जो पठान हुक स्टेप्स के वायरल वीडियो पर पर रिएक्ट किया है । इस वीडियो को अपने फॉलोअर्स के साथ शेयर करते हुए एसआरके ने कहा, "यह रियल में दिलकश और बेहद अट्रेक्टिव है। ऐसा करने के लिए मीना जी का बहुत-बहुत धन्यवाद । अगर मैं आपको पहले डांस करते देखता तो शायद हम दीपिका से कहते कि आप मत करो इन्हें करने दो, और मुझे यकीन है कि वह भी बुरा नहीं मानती । 

 

 

 

पठान 2 में लुक  बदलेंगे किंग खान !

फिर उनसे पूछा गया कि उन्होंने पठान में क्या किया जो उन्होंने पहले कभी नहीं किया। शाहरुख ने जवाब दिया, "मुझे लगता है कि खाली दिनों में मैं अपने बालों को शैंपू करता हूं जो पहले कभी नहीं करता था।" इसके बाद सुपरस्टार को उनके पठान लुक की AI तस्वीरें दिखाई गईं। इस पर किंग खान ने जवाब दिया, "यह ज्यादा अच्छे दिखने वाले हैं। पठान भाग 2, मैं कोशिश करूँगा और इस तरह दिखूं।

Share this article
click me!

Latest Videos

Tulsi Vivah 2024: कब है तुलसी विवाह, जानें पूजन का महत्व और शुभ मुहूर्त
LIVE: प्रियंका गांधी ने तिरुवंबदी के कोडेनचेरी में सुखनेर सभा को संबोधित किया
यूपी मदरसा कानून पर आ गया 'सुप्रीम' फैसला, लाखों छात्रों का जुड़ा था भविष्य । SC on UP Madarsa
Almora Bus Accident: मंजिल तक पहुंचने से पहले ही खत्म हुए सफर... जानें क्यों तनाव में था ड्राइवर
इस एक वजह से बदली गई यूपी-पंजाब और केरल उपचुनाव की तारीख, जानिए क्या है नई डेट