सलमान खान धमकी मामले में मुंबई पुलिस ने किया बड़ा खुलासा, जानिए आखिर कहां से आया था उन्हें ईमेल

गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई की ओर से रोहित गर्ग ने सलमान खान को धमकी भरा मेल किया था। सुपरस्टार के दोस्त प्रशांत गुंजालकर ने इस मामले में पुलिस शिकायत दर्ज कराई थी।

एंटरटेनमेंट डेस्क. सलमान खान (Salman Khan) को मिली जान से मारने की धमकी वाले मामले में ताजा खुलासा यह हुआ है कि उन्हें यह मेल आखिर कहां से किया गया था? मामले की जांच कर रही बांद्रा (मुंबई) पुलिस ने खुलासा किया है कि सलमान खान को जिस मोबाइल नंबर से ईमेल आया था, वह यूके का है। गौरतलब है कि बीते रविवार सलमान खान के करीबी दोस्त प्रशांत गुंजालकर ने बांद्रा पुलिस में उन्हें मिली धमकी को लेकर शिकायत दर्ज कराई थी। ईमेल रोहित गर्ग नाम के शख्स की आईडी से आया था, जिसे गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई (Lawrence Bishnoi) का आदमी बताया जा रहा है।

जॉर्डी पटेल की ईमेल आईडी पर आया था ईमेल

Latest Videos

ताजा रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि ईमेल सलमान खान के पर्सनल असिस्टेंट जॉर्डी पटेल की ईमेल आईडी पर किया गया था। प्रशांत गुंजालकर ने बांद्रा पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई और बताया कि उन्होंने कैसे जॉर्डी पटेल के इनबॉक्स में यह धमकी भरा मेल देखा था। उनके मुताबिक़, यह शनिवार की बात है, जब वे सुपरस्टार के बांद्रा वाले ऑफिस गए थे।

प्रशांत गुंजालकर ने जो कुछ बताया, वह सब

बकौल प्रशांत, "मैं सतत रूप से सलमान खान के घर और ऑफिस जाता रहता हूं। शनिवार को जब मैं उनके ऑफिस में था, तभी मैंने पटेल के इनबॉक्स में धमकी भरा मेल देखा। धमकी भरे में मेल में लिखा था- गोल्डी भाई (गोल्डी बरार) को बात करनी है तेरे बॉस सलमान से। इंटरव्यू (लॉरेंस बिश्नोई का) देख ही लिया होगा उसने शायद। नहीं देखा हो तो बोल दियो, देख लेगा। मैटर क्लोज करना है तो बात करवा दियो। फेस टू फेस करना हो तो बता दियो। अभी टाइम रहते इन्फॉर्म कर दिया है, अगली बार झटका ही मिलेगा।" गुंजालकर की शिकायत के बाद तीन लोगों लॉरेंस बिश्नोई, गोल्डी बरार और रोहित गर्ग के खिलाफ FIR दर्ज कर ली गई है।

सलमान खान का कोलकाता वाला शो आगे बढ़ा

इस बीच चर्चा है कि धमकी के चलते सलमान खान का कोलकाता वाला लाइव शो आगे बढ़ा दिया गया है। पहले यह अप्रैल में होने वाला था, लेकिन ऑर्गेनाइजर्स की मानें तो अब यह शो मई या फिर जून में होगा। (पढ़ें पूरी खबर)। दूसरी ओर सलमान खान ने अपनी सभी आउटिंग पर रोक लगा दी है। हालांकि, उनकी आने वाली फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' पर काम जारी रहेगा। क्योंकि इसे अगले महीने ईद पर रिलीज किया जाना है।

और पढ़ें…

एयरपोर्ट पर मुंह छुपाए दिखे शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा, VIRAL VIDEO देख लोग बोले- कांड ही ऐसा किया है

क्या जान से मारने की धमकी मिलने के बाद कोलकाता में शो करेंगे सलमान खान? सामने आई बड़ी अपडेट

शादी के दो साल बाद ही पति से तलाक ले रहीं राम चरण की बहन! ऐसे सामने आई उनके बिगाड़ की बात

नए गाने में दिखी अरविंद अकेला कल्लू और माही श्रीवास्तव की जबर्दस्त केमिस्ट्री, नोकझोंक ने जीता दर्शकों का दिल

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का क्या करने का मन अभी भी करता है...
क्या आप अच्छे स्टूडेंट थे? MODI की स्कूलिंग लाइफ की कहानी, क्यों PM के गांव वडनगर गए चीनी राष्ट्रपति
PM मोदी ने तोड़ा मिनिमम गवर्नमेंट-मैक्सिमम गर्वनेंस का सबसे बड़ा MYTH
कंफॉर्ट के लिए क्यों अनफिट हैं मोदी? PM ने बताया- कैसे फेल हो सकती है लाइफ की गाड़ी का ब्रेक
पैसा vs पॉलिटिक्सः PM मोदी ने बचपन की एक घटना से दिया इस सवाल का करारा जवाब