सार
सलमान खान पहले ‘द बैंग टूर’ के तहत जनवरी में शो करने वाले थे, जिसमें उनके साथ बात सोनाक्षी सिन्हा, जैकलीन फर्नांडीज, प्रभु देवा, गुरु रंधावा, आयुष शर्मा जैसे सेलेब्स भी स्टेज पर परफॉर्म करते नजर आते। किसी कारण इसे अप्रैल तक के लिए टाला गया था।
एंटरटेनमेंट डेस्क. सलमान खान (Salman Khan) को हाल ही में गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई (Lawrence Bishnoi) की ओर से जान से मारने की धमकी मिली है, जिसके चलते उनके सभी शेड्यूल अस्त-व्यस्त हो गए हैं। बताया जाता है कि उन्होंने फिल्म 'किसी का भाई किसी कि जान' की एडिटिंग को छोड़ कर अपनी सभी तरह की आउटिंग पर फिलहाल रोक लगा दी है। इसी के चलते कोलकाता में होने वाला उनका लाइव स्टेज शो फिलहाल के लिए टाल दिया गया है, जो कि उनके 'द बैंग टूर' के तहत होने वाला था।
कैंसिल होने की आ रही थीं ख़बरें
पहले ऐसी चर्चा थी कि इस शो को रद्द कर दिया गया है। लेकिन अब मेकर्स ने स्पष्ट किया है कि इस शो को आगे बढ़ाया गया है। दरअसल, सलमान खान पहले 'द बैंग टूर' के तहत जनवरी में कोलकाता में परफॉर्म करने वाले थे, लेकिन वैन्यू की कुछ दिक्कत के चलते इसे ऐन मौके पर शो कैंसिल करना पड़ा। इसे आगे बढ़ाकर अप्रैल में शिफ्ट किया गया था, लेकिन इस बीच सलमान खान को धमकी भरा ईमेल मिला, जिसके चलते ऑर्गेनाइजर्स को संदेह है कि यह कार्यक्रम हो पाएगा या नहीं। शो रद्द होने की ख़बरों के बीच ऑर्गेनाइजर्स ने चुप्पी तोड़ी और कहा कि शो जिस तरह से प्लान किया गया था, वैसे ही आगे बढ़ाया जाएगा।
मई-जून में होगा सलमान का शो
ऑर्गेनाइज़र्स में से एक राजदीप चक्रवर्ती कहते हैं, "ये आधारहीन अफवाहें कौन फैला रहा है। यह शो मई-जून में हो रहा है, ना कि अप्रैल में। नवंबर-दिसंबर में सलमान खान की टीम सभी बारीकियों का जायजा लेने कोलकाता आई थी। सोमवार को मैंने उनकी टीम से बात की और उनके सामने जैकलीन फर्नांडीज की डेट्स को लेकर आ रही समस्या के बारे में बताया, जिस पर हम काम कर रहे हैं। जल्दी ही हम तारीखों की घोषणा करेंगे। उम्मीद है कि यह शो कोलकाता के सबसे बड़े प्लेग्राउंड्स में से एक में होगा।"
पुलिस कर रही ऑर्गनाइजर्स की मदद
बता दें कि सलमान खान पिछले साल नवम्बर में भाई सोहेल खान और बॉडीगार्ड शेरा के साथ कोलकाता गए थे। यहां उन्होंने वैन्यू की सुरक्षा जांच की थी। राजदीप बताते हैं, "पश्चिम बंगाल की टॉप पुलिस अथॉरिटी वैन्यू की सुरक्षा को पुख्ता करने में हमारी हर संभव मदद कर रही है। लेकिन हम उन मीजर्स का खुलासा नहीं कर सकते, जो उनकी सुरक्षा के लिए तय किए गए हैं। बस इतना ही कह सकते हैं कि सबकुछ सही तरीके से किया जाएगा।" बता दें कि हाल ही में लॉरेंस बिश्नोई की ओर से उसके साथी रोहित गर्ग की आईडी से सलमान खान को धमकी भरा इमेल ईमेल किया गया है, जिसने सलमान के पिता सलीम खान और उनके बाक़ी फैमिली मेंबर्स की नींद उड़ा दी है।
और पढ़ें…
शादी के दो साल बाद ही पति से तलाक ले रहीं राम चरण की बहन! ऐसे सामने आई उनके बिगाड़ की बात
'मैं उनके जैसे ही मुसलमान चाहता हूं', जानिए आखिर क्यों राज ठाकरे ने जावेद अख्तर पर दिया यह बड़ा बयान
TV पर मां दुर्गा के रोल में दिख चुकीं ये एक्ट्रेस, असल लाइफ में जीती हैं बेहद ग्लैमरस लाइफ