एंटरटेनमेंट डेस्क. 2003 में रिलीज हुई फिल्म इश्क विश्क से चर्चा में आईं एक्ट्रेस शहनाज ट्रेजरीवाला की एक समय में काफी तगड़ी फैन फॉलोइंग थी। हालांकि, शहनाज ने कुछ फिल्में करने के बाद इंडस्ट्री से दूरी बना ली। इसके बाद शहनाज ने अपना एक यूट्यूब चैनल खोला, जिसके जरिए वो अपने फैंस से बातें करती हैं। इस चैनल में वो प्रैंक वीडियोज भी दिखाती थीं। हालांकि, इसी प्रैंक वीडियोज की वजह से एक बार उनकी जमकर आलोचना हुई थी।
शहनाज का यह प्रैंक उन्हें पड़ा था भारी
दरअसल शहनाज ने अपने चैनल में प्रेग्नेंट महिला बनकर एक प्रैंक बनाया था। शहनाज ने तकिया का इस्तेमाल करके अपना नकली बेबी बंप बनाया था और फिर शहनाज प्रेग्नेंट होकर एक पार्टी गई थीं। इस दौरान डांस करते समय उन्होंने जमकर शराब पी और फिर लोगों से सेक्स को लेकर बात करने लगीं। इस दौरान उन्होंने यह भी कहा था कि वो नहीं जानती कि उस बच्चे के पिता कौन हैं। वो इवेंट में हंगामा भी मचाती हैं। यहां तक कि उन्होंने सबसे सेक्स करने को भी कहा। फिर अंत में वह बताती है कि यह सब वास्तव में एक प्रैंक था। ऐसे में उनकी जमकर आलोचना होने लगी, तो उन्होंने कहा कि वो लोगों की सोच को जानना चाहती थीं। वहीं शहनाज के इस अंदाज से सभी लोग शॉक थे।
कौन हैं शहनाज ट्रेजरीवाला?
आपको बता दें शहनाज ट्रेजरीवाला एमटीवी के लिए वीजे हुआ करती थीं। इसके बाद उन्होंने फिल्म 'इश्क-विश्क' से फिल्मों में कदम रखा। इस फिल्म में उनके अपोजिट शाहिद कपूर थे। इसके बाद उन्होंने 'लव का द एंड', 'डेल्ही-बेली', 'मैं और मिस्टर राइट', 'हम-तुम', 'उमर', 'आगे से राइट', 'रेडियो' 'वन लाइफ टू लिव' जैसी कई फिल्मों में काम किया। फिल्मों में भले ही वो काफी पॉपुलर ना हो पाई हों, लेकिन सुर्खियों में रहना उन्हें खूब आता है।
और पढ़ें..
35 साल बाद लौट रहा SRK का शो फौजी, ये होगी स्टारकास्ट, जानें कब शुरू होगा सीरियल