सलमान खान के अलावा कौन है वो STAR,जिसे लॉरेंस बिश्नोई ने दी जान से मारने की धमकी

बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद लॉरेंस बिश्नोई ने कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी को निशाना बनाया है। फारूकी को जान से मारने की धमकी मिलने के बाद पुलिस सुरक्षा बढ़ाई जा सकती है।

एंटरटेनमेंट डेस्क. बॉलीवुड से लेकर राजनीति तक अपनी मजबूत पकड़ रखने वाले बाबा सिद्दीकी को 12 अक्टूबर को 3 अज्ञात लोगों ने गोली मार दी, जिसके बाद उनका निधन हो गया। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कहा जा रहा है कि उनकी मौत लॉरेंस बिश्नोई ने करवाई है। वहीं इसके बाद अब लॉरेंस ने एक बड़े कॉमेडियन पर निशाना साधा है। उस कॉमेडियन का नाम है मुनव्वर फारूकी। दरअसल मुनव्वर पर हिंदू देवी-देवताओं पर गलत कमेंट करने का आरोप लगा चुका है। इस वजह से वो लॉरेंस की हिट लिस्ट में हैं।

मुनव्वर फारूकी को मिलेगी पुलिस की सुरक्षा

Latest Videos

जानकारी के मुताबिक मुनव्वर फारूकी को 15 सितंबर को जान से मारने की धमकी मिली थी। ऐसे में दिल्ली में एल्विश के साथ उनका मैच रोक दिया गया था। फिर स्टेडियम खाली करवाकर उनका मैत करवाया गया था। उसके बाद मुनव्वर जब मुंबई जा रहे थे। तब वो जिस फ्लाइट से मुंबई आ रहे थे, उसी में लॉरेंस के 2 शूटर मौजूद थे। इसके बाद बिश्नोई गैंग के 2 शूटर्स ने उनका पीछा किया था। दोनों ने दिल्ली के सूर्या होटल में रूम लिया था जहां कॉमेडियन भी ठहरे हुए थे। हालांकि, इस बात की खबर पुलिस को लग गई। ऐसे में उन शूटर्स ने अपना प्लान बदल दिया। आपको बता दें, इससे पहले मुनव्वर फारूकी को जान से मारने की धमकी भी मिल चुकी है। बाबा सिद्दीकी मर्डर के बाद पुलिस कोई भी रिस्क नहीं लेना चाहती है, ऐसे में पुलिस उन्हें भी सुरक्षा देने वाली है। वहीं लॉरेंस की हिट लिस्ट में सलमान खान का नाम भी शामिल है।

कौन हैं मुनव्वर फारुकी

मुनव्वर फारुकी का जन्म 1992 में गुजरात के जूनागढ़ में हुआ था। हालांकि, 2002 के गुजरात दंगों के दौरान उनके घर को तबाह कर दिया गया था। इस वजह से वो मुंबई के डोंगरी में आकर बस गए। हालांकि, इस दौरान उनके पास पैसे नहीं हुआ करते थे। ऐसे में उन्होंने बर्तन बेचने के साथ-साथ ग्राफिक आर्टिस्ट के रूप में काम किया। इसके बाद वो स्टैंडअप कॉमेडियन बन गए। हालांकि, अपने जोक्स की वजह से उनका नाम अक्सर विवादों से जुड़ा रहा। इसके साथ ही उन्होंने बिग बॉस 17 और लॉकअप जैसे शोज में हिस्सा लेकर अपनी खास पहचान बनाई।

और पढ़ें..

उर्फी जावेद का बड़ा फैसला: 2 महीने में लगवाएंगी नए ब्रेस्ट, वो भी बड़े साइज में

Share this article
click me!

Latest Videos

'धमाका, आग की लपटे और हर तरफ चीखें' जयपुर अग्निकांड की आंखों देखी बता सहम उठे लोग । Jaipur Fire News
LIVE🔴: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे एवं राहुल गांधी की प्रेस कांफ्रेंस
LIVE🔴: दिल्ली के भगवान वाल्मीकि मंदिर पहुंचे केजरीवाल और अंबेडकर पर अमित शाह के बयान पर पलटवार
LIVE 🔴: Day 4 | उत्तर प्रदेश विधान सभा शीतकालीन सत्र 2024 |
Chhattisgarh News: आजादी के 77 साल बाद इस गांव में खुला स्कूल, लाल सलाम नहीं अब गिनती सीख रहे बच्चे