पहली मुलाक़ात में शाहिद-मीरा ने की थी 7 घंटे बात
शाहिद ने फिल्मफेयर को दिए एक इंटरव्यू में बताया था कि जब वे पहली बार मीरा से मिले थे तो उन्होंने 7 घंटे बात की थी। वे दिल्ली में एक दोस्त के फार्महाउस पर थे और सन सेट के समय बाहर टहल रहे थे। बकौल शाहिद, "उस वक्त मुझे लगा कि शायद यही लड़की है, जिससे मैं शादी कर सकता हूं। लेकिन मैंने फिर अपने आपसे कहा- क्या सोच रहे हो? बीस साल की है बेशरम।"