शाहरुख खान के बंगले मन्नत के बाहर हुई चोरी, इतने मोबाइल फोन लेकर चोर हुआ गायब

Published : Nov 03, 2023, 08:56 PM IST
Shahrukh Khan

सार

हाल ही में पता चला है कि 2 नवंबर को शाहरुख खान के घर मन्नत के बाहर उनके फैंस का फोन चोरी हो गया। मुंबई पुलिस ने खुद इस घटना के बारे में बताया है। 

एंटरटेनमेंट डेस्क. बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान का 2 नवंबर को बर्थडे था। इस खास मौके पर किंग खान की एक झलक पाने के लिए उनके बंगले मन्नत के बाहर हजारों लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई। ऐस में शाहरुख 24 घंटे में 3 बार बालकनी में फैंस को शुक्रिया कहने आए, लेकिन दूसरी तरफ इस खास दिन उनके कुछ फैंस काफी परेशान हो गए क्योंकि शाहरुख के घर के बाहर कुछ चोर भी घूम रहे थे।

30 फैंस के गायब हुए फोन

दरअसल शाहरुख खान के कम से कम 30 फैंस ने वहां से मोबाइल फोन चोरी हो गया। शाहरुख के इन 30 फैंस ने मुंबई पुलिस में इसकी शिकायत भी दर्ज करवाई है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, मुंबई पुलिस ने खुद इस घटना की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि बांद्रा पुलिस ने इस संबंध में अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ शिकायत दर्ज की है। पुलिस का कहना है कि चोरों ने उस भीड़ का फायदा उठाया जो शाहरुख खान के जन्मदिन पर उनकी एक झलक पाने के लिए वहां इकट्ठा हुई थी।

पुलिस को ऐसे मिली इस चोरी की सूचना

पुलिस को जो पहली शिकायत मिली है, वह एक नेशनल न्‍यूज पेपर के 23 साल के फोटोग्राफर ने दर्ज करवाई है। उनकी शिकायत के मुताबिक, वो दोस्तों के साथ बांद्रा बैंडस्टैंड आए और मन्नत के बाहर भीड़ में शामिल हो गए। अधिकारी ने कहा, लगभग 12.30 बजे, उस व्यक्ति को एहसास हुआ कि उसका मोबाइल फोन, जो उन्होंने अपनी जेब में रखा था, गायब है। अधिकारी ने कहा कि फोटोग्राफर को जल्द ही पता चला कि कई अन्य लोगों ने भी अपने फोन खो दिए हैं। वह चोरी की रिपोर्ट करने के लिए बांद्रा पुलिस स्टेशन गए। इसके बाद अभिनेता के और भी प्रशंसक इसी तरह की शिकायतें दर्ज कराने आए।

आपको बता दें हर साल, 2 नवंबर को शाहरुख खान को उनके जन्मदिन पर बधाई देने के लिए सैकड़ों फैंस उनके बंगले मन्नत के बाहर आते हैं। वहीं शाहरुख भी अपने फैंस को धन्यवाद देने के लिए अपने घर के बाहर आते हैं।

और पढ़ें..

250 करोड़ में बनी फिल्म का टीजर रोंगटे खड़े कर रहा, 68 साल के सुपरस्टार को पहचानना मुश्किल

PREV

Recommended Stories

कितनी है Dhurandhar के इन 7 स्टार्स की उम्र, कौन सबसे बड़ा और कौन छोटा, जानें
पलाश और स्मृति मंधाना की क्यों टली शादी, Palak Muchhal ने तोड़ी चुप्पी