Shahrukh Khan 60th Birthday: शाहरुख खान 2 नवंबर 2025 को 60 वर्ष के हो जाएंगे। यूं तो शाहरुख के साथ हर एक्ट्रेस काम करना चाहती है, लेकिन कंगना रनौत, अमीषा पटेल, सोनम कपूर जैसी कुछ एक्ट्रेसेस को कथित तौर पर उनके साथ जोड़ी बनाने में परहेज है।
शाहरुख खान 2 नवंबर को अपना 60 वां बर्थडे सेलीब्रेट करेंगे। यकीनन वे बॉलीवुड के चुनिंदा सुपरस्टार में शामिल किए जाते हैं। बीते 30 सालों में उनका स्टारडम कम नहीं हुआ है। हर एक्ट्रेस उनके साथा काम करने के लिए तैयार रहती है, लेकिन कुछ एक्ट्रेस ऐसी भी हैं, जो किंग खान की हीरोइन बनने से इंकार कर चुकी हैं।
26
कई एक्ट्रेस ने ऐज गैप में बताया बड़ा अंतर
शाहरुख खान को किंग ऑफ रोमांस कहा जाता है। भले ही वो 60 के हो रहे हैं, लेकिन रोमांटिक सीन में वे जवानों की तरह ही असरदार होते हैं। बावजूद इसके बॉलीवुड की कई एक्ट्रेस उनके साथ फिल्म करने के लिए तैयार नहीं हुई।
36
कंगना रनौत
मणिकर्णका अपने रुखे और बड़बोलेपन के लिए जानी जाती हैं। वे अक्सर बॉलीवुड में कैंप चलाने वालों को आड़े हाथों ले चुकी हैं। शाहरुख खान के साथ वे काम करने से इंकार कर चुकी हैं। उन्होंने तीनों खान के साथ कोई फिल्म नहीं की है।
46
अमीषा पटेल
कहो ना प्यार है से डेब्यू करने वाली एक्ट्रेस को भई लगता है कि शाहरुख खान के साथ उनकी ऑन स्क्रीन जोडी नहीं जमेगी। इसके बाद उन्होंने कथित तौर पर किंग खान के साथ कोई फिल्म नहीं की।
56
सोनम कपूर
अनिल कपूर की बेटी सोनम कपूर को भी लगता है कि शाहरुख खान के साथ उनकी मैचिंग नहीं होगी। स्क्रीन पर ऐज गैप साफ नजर आएगा। इसी वजह से उन्होंने भी शाहरुख खान के साथ फिल्म करने में दिलचस्पी नहीं दिखाई।
66
हेमा मालिनी
शाहरुख खान को लेकर हेमा मालिनी ने अपने होम प्रोडक्शन की मूवी दिल आशना है को डायरेक्ट किया था । हालांकि इसके बाद उन्होंने एसआरके से दूरी बना ली। कथित तौर पर ड्रीम गर्ल का मानना है कि कुछ सीन में वे ओव्हर एक्टिंग कर जाते हैं।