अनंत-राधिका के प्री-वेडिंग बैश में शामिल होने परिवार संग रवाना SRK, देखें सबसे पहले PHOTOS

Published : May 30, 2024, 09:08 AM IST

Anant Ambani-Radhika Merchant Pre-Wedding Bash. अनंत अंबानी राधिका मर्चेंट का प्री-वेडिंग इटली में क्रूज पर आयोजित किया जा रहा है। शाहरुख खान इस फंक्शन में शामिल होने परिवार के साथ गुरुवार को इटली रवाना हुए। एयरपोर्ट पर आर्यन और सुहाना खान भी नजर आए।

PREV
17

शाहरुख खान अनंत अंबानी राधिका मर्चेंट के प्री-वेडिंग बैश में शामिल होने गुरुवार को रवाना हुए। एयरपोर्ट से उनकी फोटोज सामने आई हैं।

27

शाहरुख खान के साथ बेटी सुहाना खान भी एयरपोर्ट पर नजर आई। इस दौरान सुहाना का सिम्पल लुक देखने को मिला।

37

अनंत अंबानी राधिका मर्चेंट के प्री-वेडिंग बैश में शामिल होने सुहाना खान गुरुवार को इटली के लिए रवाना हुई। खुले बाल में सुहाना खूबसूरत दिख रही थी।

47

अनंत अंबानी राधिका मर्चेंट के प्री-वेडिंग बैश में शामिल होने आर्यन खान भी पापा शाहरुख खान के साथ रवाना हुए।

57

आर्यन खान और शाहरुख खान की एयरपोर्ट से फोटोज वायरल हो रही हैं। हालांकि, शाहरुख का चेहरा साफ नजर नहीं आया। 

67

बता दें कि शाहरुख खान, अंबानी के करीबियों में से एक है और उनके हर फंक्शन में वे परिवार के साथ शामिल होते हैं।

77

अनंत अंबानी राधिका मर्चेंट के प्री-वेडिंग में शामिल होने शाहरुख खान की पत्नी गौरी भी इटली के रवाना हुई। उनकी फोटोज भी वायरल हो रही हैं।

ये भी पढ़ें…

प्यार-शादी-धोखा, कौन है TV हसीना जिसे छोटी सी जिंदगी में मिले कई जख्म

बॉलीवुड विलेन की सुंदर पत्नियां, 3 की रह चुकी हीरोइन, 1 की करती बिजनेस

Recommended Stories