अनंत-राधिका 2nd प्री-वेडिंग बैश, सलमान खान-माही और बेटी संग आलिया भट्ट रवाना

एंटरटेनमेंट डेस्क. अनंत अंबानी-राधिका मार्चेंट का दूसरा प्री-वेडिंग 28 से 30 मई तक इटली में होगा। बता दें कि वेडिंग फंक्शन क्रूज पर होगा, जिसमें 800 मेहमान शामिल होंगे। फंक्शन में शामिल होने सलमान खान-आलिया भट्ट सहित कई सेलेब्स सोमवार को रवाना हुए।

 

Rakhee Jhawar | Published : May 27, 2024 4:01 AM IST

17

अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट का दूसरा प्री-वेडिंग फंक्शन इटली में आयोजित किया जाएगा। इसमें शामिल होने सोमवार को कई सेलेब्स इटली के लिए रवाना हुए। मुंबई एयरपोर्ट पर सलमान खान- आलिया भट्ट सहित कई सेलेब्स नजर आए।

27

अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के दूसरे प्री-वेडिंग बैश में शामिल होने आलिया भट्ट बेटी राहा और पति रणबीर कपूर के साथ इटली रवाना हुईं। 

37

अपने प्री-वेडिंग बैश में शामिल होने अंबानी की होने वाली छोटी बहू राधिका मर्चेंट भी इटली के लिए रवाना हुई। राधिका नो मेकअप लुक में नजर आईं।

47

अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के दूसरे प्री-वेडिंग फंक्शन में शामिल होने रणवीर सिंह भी इटली के लिए रवाना हुए। एयरपोर्ट पर सलमान खान का भतीजा निर्वाण भी नजर आया।

57

क्रिकेटर महेंद्र सिंह भी पत्नी साक्षी के साथ अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के दूसरे प्री-वेडिंग फंक्शन में शामिल होने इटली रवाना हुए।

67

अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के दूसरे प्री-वेडिंग फंक्शन में शामिल होने चाचा अनिल अंबानी भी सोमवार को इटली के लिए रवाना हुए।

77

अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के दूसरे प्री-वेडिंग फंक्शन में शामिल होने साउथ डायरेक्टर एटली भी इटली रवाना हुए। एयरपोर्ट पर वे सलमान खान के साथ मस्ती करते दिखे।

ये भी पढ़ें...

IPL 2024: KKR की जीत पर SRK ने मनाया जश्न, पापा के गले लग रोई बेटी

नोट छापने की मशीन हैं ये 8 साउथ डायरेक्टर्स, 3 ने दी 1000Cr+ फिल्में

Read more Photos on
Share this Photo Gallery

Latest Videos

click me!

Latest Videos

Recommended Photos