शाहरुख-आर्यन खान का OTT डेब्यू, सुहाना, गौरी को साथ लेकर पहुंचे netflix शो में

Published : Feb 03, 2025, 10:15 PM ISTUpdated : Feb 03, 2025, 10:17 PM IST

shahrukh khan aryan khan ott debut netflix bads bollywood srk family new show शाहरुख खान - आर्यन खान साथ में ओटीटी पर डेब्यू के लिए तैयार हैं। दोनों का वीडियो रिलीज करने के बाद अब पूरी खान फैमिली नेटफ्लिक्स के शो में शामिल हुई है।

PREV
17

एंटरटेनमेंट डेस्क, ShahRukh And -Aryan Khan OTT Debut : शाहरुख खान और आर्यन खान साथ में ओटीटी पर डेब्यू के लिए तैयार हैं। दोनों का वीडियो रिलीज करने के बाद अब पूरी खान फैमिली नेटफ्लिक्स के शो में शामिल हुई है।

27

नेटफ्लिक्स ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म परर एक वीडियो रिलीज किया है। इसमें शाहरुख खान 'बैड्*स ऑफ बॉलीवुड' का टीजर दिखाया गया है।

37

आर्यन खान करेंगे शो को डायरेक्ट
नेटफ्लिक्स के टीजर में 'बैड्*स ऑफ बॉलीवुड' को लेकर मिस्ट्री बनी हुई है। इसमें क्या कंटेंट होने वाला है फिलहाल ये राज बना हुआ है।

47

शाहरुख खान और पूरी फैमिली नेटफ्लिक्स की ओर से आयोजित किए भव्य इवेंट में शिरकत करने पहुंचे।

57

srk के साथ उनकी पत्नी गौरी, बेटा आर्यन और बेटी सुहाना खान भी मौजूद थी।

67

शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान ऑल ब्लैक लुक में इवेंट में एंट्री की थी। 

77

शाहरुख और आर्यन खान के' बैड्*स ऑफ बॉलीवुड' शो की रिलीज डेट का ऐलान नहीं किया गया है। 

Recommended Stories