7 PHOTOS: शाहरुख खान ने खोली अपनी ही बेटी की पोल, सुहाना की फोटो पर किया ऐसा कमेंट

शाहरुख खान की बेटी सुहाना हाल ही में दुबई में एक इवेंट में शामिल हुईं। इस दौरान सुहाना ब्लैक कलर के गाउन में नजर आईं। इवेंट की तस्वीरें सुहाना ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर कीं। सुहाना की तस्वीरों पर पापा शाहरुख ने कमेंट करते हुए बेटी की पोल खोल दी है।

Ganesh Mishra | Published : Jan 24, 2023 11:04 AM IST / Updated: Jan 24 2023, 04:38 PM IST
17
हॉल्टर नेक ब्लैक गाउन में दिखीं सुहाना

तस्वीरों में सुहाना खान (Suhana Khan) हॉल्टर नेक ब्लैक गाउन में बेहद गॉर्जियस लग रही हैं। सुहाना के कानों में बड़े-बड़े ईयररिंग्स दिख रहे हैं और उन्होंने ब्लैक कलर का पर्स भी कैरी किया है। 

27
सुहाना की फोटो पर पापा शाहरुख ने किया ये कमेंट

बेटी की इन तस्वीरों पर शाहरुख खान ने कमेंट करते हुए लिखा- बहुत खूबसूरत बेटा, तुम घर में जो पायजामा पहनती हो, उसके बिल्कुल उलट लग रही हो। इस कमेंट के जरिए शाहरुख ने सुहाना से जुड़ी एक पोल खोल दी है। 

37
सुहाना की दोस्तों ने किया कमेंट

बता दें कि सुहाना की इन तस्वीरों पर अनन्या पांडे, उनकी मां भावना, शनाया कपूर, तारा शर्मा, मोहित राय और तनाज ने भी कमेंट किया है। इसके अलावा कई और फैंस सुहाना के लुक की दिल खोलकर तारीफ कर रहे हैं। 

47
अनन्या-शनाया ने लिखी ये बात

सुहाना की फोटो पर उनकी पापा शाहरुख के अलावा उनकी बेस्ट फ्रेंड ने भी कमेंट किया। अनन्या पांडे ने कमेंट करते हुए लिखा- Pretty girl suzie. साथ ही अनन्या ने हार्ट इमोजी भी बनाया। वहीं, शनाया कपूर ने लिखा, My suuuuuuuu.

57
जल्द डेब्यू करने वाली हैं सुहाना

बता दें कि सुहाना खान जल्द ही बॉलीवुड डेब्यू करने वाली हैं। वो जोया अख्तर की फिल्म 'द आर्चीज' से करियर शुरू करने वाली हैं। इस मूवी में सुहाना के अलावा अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्य नंदा और श्रीदेवी की छोटी बेटी खुशी कपूर भी हैं।

67
कई थिएटर और प्ले में काम कर चुकीं सुहाना

सुहाना, पापा शाहरुख की तरह ही एक्टिंग फील्ड में अपना करियर बनाना चाहती हैं। वे स्कूल में भी कई प्लेज में हिस्सा लेती आई हैं। सुहाना को डांसिंग और स्पोर्ट्स पसंद है। वो स्कूल के कई स्पोर्ट्स इवेंट में शामिल होती रही हैं।

77
बेटी के जीवनसाथी को लेकर SRK ने कही ये बात

शाहरुख ने 'फेमिना' को दिए इंटरव्यू में कहा था कि बेटी सुहाना को जो लड़के डेट करना चाहता हैं, उनके लिए उन्होंने कुछ शर्तें बनाई है। उन्होंने ये भी कहा था कि वो चाहते हैं कि उनकी बेटी की लाइफ में एक अच्छा शख्स आए।

ये भी देखें : 

8 PHOTOS: पार्टी में पहुंचीं ऐश्वर्या राय-जया बच्चन का उड़ रहा मजाक, सास-बहू को ट्रोल करने के पीछे ये है वजह

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos