8 PHOTOS: पार्टी में पहुंचीं ऐश्वर्या राय-जया बच्चन का उड़ रहा मजाक, सास-बहू को ट्रोल करने के पीछे ये है वजह

Published : Jan 24, 2023, 02:38 PM ISTUpdated : Jan 24, 2023, 02:46 PM IST

बॉलीवुड में सास-बहू की ऐसी कई जोड़ियां हैं, जिनमें गजब की बॉन्डिंग है। ऐसी ही एक जोड़ी है ऐश्वर्या राय और जया बच्चन की। हाल ही में इस जोड़ी को फिल्ममेकर सुभाष घई की बर्थडे पार्टी में देखा गया। लेकिन एक वजह से दोनों का मजाक उड़ रहा है। 

PREV
18
इस वजह से ट्रोल हो रहीं सास-बहू

दरअसल, ऐश्वर्या राय और जया बच्चन दोनों ही पार्टी में हेयरस्टाइल की वजह से ट्रोल हो रही हैं। सास-बहू पार्टी में खुले बालों में पहुंची थीं। इतना ही नहीं, कई लोग तो ऐश्वर्या को ड्रेसिंग एडवाइस देते भी नजर आए।

28
ऐश्वर्या की हेयरस्टाइल को लेकर उड़ रहा मजाक

एक यूजर ने ऐश्वर्या के हेयरस्टाइल को लेकर कमेंट किया- अरे हेयरस्टाइल नहीं चेंज करती हैं तो कम से कम ड्रेसिंग पैटर्न तो चेंज कीजिए मैडम। वहीं एक और शख्स ने कहा- इनका परमानेंट हेयरस्टाइल यही हो गया है। 
 

38
एक शख्स बोला- बाल कुछ ज्यादा ही फ्लैट हो गए

वहीं एक अन्य शख्स ने ऐश्वर्या राय के बालों पर कमेंट करते हुए कहा- कुछ ज्यादा ही फ्लैट दिख रहे हैं। एक बोला- बहन एक ही हेयरस्टाइल रखना है तो कपड़े भी एक ही स्टाइल के पहन लो। 

48
जया बच्चन को लेकर यूजर ने कही ये बात

वहीं पार्टी में जया बच्चन को देख भी यूजर ने खूब मजे लिए। दरअसल, पार्टी के बाद सुभाष घई खुद जया बच्चन को छोड़ने उनकी कार तक बाहर आए। इस पर एक यूजर ने कहा- जो भी इनके आसपास रहे उसे ज्यादा सतर्क रहने की जरूरत है, क्योंकि गुस्सा इनकी नाक पर होता है। 

58
एक शख्स बोला- ये आंटी मुझे डराती है

एक और शख्स ने जया बच्चन को देख कमेंट किया- ये आंटी मुझे डराती है। इनका बिहैवियर बहुत रूड है। एक ने तो ये तक कह दिया कि इनकी विशेज लेकर सुभाष घई का आगे का साल पूरा सड़ा हुआ जाएगा। 

68
जब जया बोलीं- ऐसे लोगों को नौकरी से निकाल दो

बता दें कि कुछ दिनों पहले जया बच्चन का एक वीडियो सामने आया था, जिसमें वो फोटोग्राफर्स पर भड़कती नजर आई थीं। जब एक अनजान शख्स ने उनकी तस्वीर लेने की कोशिश की तो जया ने कहा- मेरी फोटो मत खींचो, क्या तुम्हें अंग्रेजी समझ नहीं आती। बाद में जया ने कहा था- ऐसे लोगों को नौकरी से निकाल देना चाहिए। 

78
बहू ऐश्वर्या से क्लोज बॉन्डिंग शेयर करती हैं जया

बता दें कि ऐश्वर्या राय की अपनी सास जया बच्चन से बेहद क्लोज बॉन्डिंग है। जया हमेशा न सिर्फ अपनी बहू ऐश्वर्या का फेवर करती हैं बल्कि उन्हें डिफेंस भी करती हैं। जया को अपनी बहू के खिलाफ एक शब्द सुनना भी पसंद नहीं है। 

88
जब फोटोग्राफर पर भड़की थीं जया बच्चन

एक बार पार्टी में जया और ऐश्वर्या साथ पहुंचीं। तभी किसी फोटोग्राफर ने ऐश्वर्या राय को 'ऐश ऐश' कहकर पीछे से आवाज दी। इस पर जया बच्चन उस फोटोग्राफर पर भड़क गईं और बोलीं 'क्या ऐश ऐश बुला रहे हो, ऐश्वर्या जी या मिसेज बच्चन कहो। 

8 PHOTO: पहले से भी ज्यादा खूबसूरत दिखने लगी है गोविंदा की ये हीरोइन, रियल लाइफ में है 3 बच्चों की मां

Recommended Stories