7 PHOTOS: भरी महफिल में तब्बू ने किया अजय देवगन को KISS, देखने लायक था काजोल के पति का चेहरा

एंटरटेनमेंट डेस्क. अजय देवगन (Ajay Devgn) और तब्बू (Tabu) की जोड़ी एक बार फिर फिल्म भोला (Bholaa) में साथ नजर आएंगी। फिल्म का दूसरा टीजर कुछ मिनट पहले ही रिलीज किया गया। मुंबई में टीजर लॉन्च इवेंट हुआ, जिसमें तब्बू सरेआम अजय को किस करती नजर आईं।

Rakhee Jhawar | Published : Jan 24, 2023 8:02 AM IST
17

आपको बता दें कि अजय देवगन और तब्बू की जोड़ी ने कई हिट फिल्में दी है। दोनों दोबारा फिल्म भोला में साथ नजर आएंगे। मुंबई में हुए फिल्म के टीजर लॉन्च इवेंट में तब्बू, अजय के साथ रोमांटिक नजर आई।

27

टीजर लॉन्च इवेंट में अजय देवगन और तब्बू एक-दूसरे के साथ मस्ती के मूड में नजर आए। मजाक-मजाक में तब्बू ने अजय को किस तक कर डाला।

37

आपको बता दें कि रील के साथ रियल लाइफ में भी अजय देवगन और तब्बू के बीच गहरी दोस्ती है। हाल ही में आई दोनों की फिल्म दृश्यम 2 ने भी खूब धमाल मचाया था।

47

आपको बता दें कि अजय देवगन, तब्बू को अपने लिए लकी मानते है और यहीं वजह है कि वह अपनी फिल्मों में उन्हें जरूर लेते हैं।

57

भोला के टीजर लॉन्च इवेंट में अजय देवगन काला कुर्ता, जीन्स और ऊपर से गमछा डाले नजर आए तो तब्बू ने टॉप और स्कर्ट में नजर आई। 

67

फिल्म के टीजर लॉन्च इवेंट में भोला की स्टारकास्ट भी खासतौर पर मौजूद थी। इस मौके पर संजय मिश्रा, दीपक डोबरियाल, विनित कुमार भी मौजूद थे।

77
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos