विदेशों में रिलीज होने वाली सबसे बड़ी इंडियन फिल्म बनी 'पठान', भारत में 'बाहुबली 2' का रिकॉर्ड तोड़ा!
एंटरटेनमेंट डेस्क. शाहरुख़ खान 4 साल बाद बड़े पर्दे पर बतौर लीड हीरो लौट रहे हैं। फिल्म 25 जनवरी को रिलीज हो रही है। लेकिन इससे पहले ही बड़े-बड़े रिकॉर्ड बना रही है। ताजा रिपोर्ट्स की मानें तो 'पठान' विदेशों में रिलीज होने वाली सबसे बड़ी फिल्म बन गई है।
Gagan Gurjar | Published : Jan 24, 2023 7:52 AM IST
बताया जा रहा है कि यशराज फिल्म्स के बैनर तले बनी इस फिल्म को अकेले विदेशों में 2500 से ज्यादा स्क्रीन मिली हैं।यह आंकड़ा अब तक रिलीज हुई सभी भारतीय फिल्मों की तुलना में सबसे ज्यादा है। रिपोर्ट्स के मुताबिक़, फिल्म को 100 से ज्यादा देशों में रिलीज किया जा रहा है।
दूसरी ओर फिल्म एडवांस बुकिंग के मामले में रिकॉर्ड तोड़ रही है। भारत में इस फिल्म ने एस.एस. राजामौली के निर्देशन में बनी 'बाहुबली 2 : द कन्क्लूजन' को पीछे छोड़ दिया है। बताया जा रहा है कि मंगलवार सुबह तक इस फिल्म के भारत में 8,05,915 टिकट बुक हो चुके हैं।
अगर 'बाहुबली 2' की बात करें तो इसके कुल 6.50 लाख टिकट बुक हुए थे। खास बात यह है कि 'पठान' की रिलीज को अब भी एक दिन बाक़ी है और उम्मीद जताई जा रही है कि फिल्म की एडवांस बुकिंग का आंकड़ा और ऊपर जा सकता है। फिल्म को तमिल और तेलुगु बेल्ट में भी काफी तगड़ा रिस्पॉन्स मिल रहा है।
बात कलेक्शन की करें तो रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है कि फिल्म ने एडवांस बुकिंग से हुई कमाई में लगभग 24 करोड़ रुपए के आंकड़े को पार कर लिया है और यह 25 करोड़ के आंकड़े को छूने जा रही है।
ऐसा माना जा रहा है कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर जबर्दस्त ओपनिंग कर सकती है। फिल्म वीकडे में रिलीज हो रही है, जो कि एक नॉन हॉलिडे दिन है। हालांकि, इसे 5 दिन का वीकेंड मिल रहा है। माना जा रहा है कि फिल्म पहले दिन 40-50 करोड़ रुपए कमा सकती है। वहीं इसका वीकेंड कलेक्शन 150-200 करोड़ रुपए रह सकता है।
उम्मीद जताई जा रही है कि 'पठान' बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन की कमाई के मामले में 'बाहुबली 2 : द कन्क्लूजन' के हिंदी वर्जन का रिकॉर्ड तोड़ सकती है, जिसकी ओपनिंग लगभग 41 करोड़ रुपए से हुई थी।
देखना यह है कि यह फिल्म 'भारत' (42.30 करोड़ रुपए), 'हैप्पी न्यू ईयर' (44.97 करोड़ रुपए), 'ठग्स ऑफ़ हिन्दोस्तां' (52.25 करोड़ रुपए), 'वॉर' (52.35 करोड़ रुपए) और 'KGF Chapter 2' का हिंदी वर्जन (53.95 करोड़ रुपए) की पहले दिन की कमाई का रिकॉर्ड तोड़ पाती है या नहीं।