बेटी के फेरों में आंसू नहीं रोक पाए सुनील शेट्टी, पूरी सेरेमनी के दौरान भीगी रहीं अन्ना की पलकें

एंटरटेनमेंट डेस्क. सुनील शेट्टी (Suniel Shetty) की बेटी अथिया शेट्टी (Athiya Shetty) सोमवार को खंडाला में हुई। सेरेमनी पूरी होने के बाद कपल ने मीडिया के सामने आकर पोज दिए। इस सेरेमनी के दौरान की अंदर की खबर सामने आई है। पढ़िए कैसे बहे अन्ना के आंसू…

Gagan Gurjar | Published : Jan 24, 2023 6:29 AM IST / Updated: Jan 24 2023, 12:07 PM IST
15

रिपोर्ट्स की मानें तो अथिया की शादी की पूरी सेरेमनी के दौरान सुनील शेट्टी की पलकें भीगी हुई थीं।खासकर फेरों के दौरान अन्ना इतने इमोशनल हो गए कि अपने आंसू नहीं रोक पाए। 

25

एक रिपोर्ट में इंडस्ट्री इनसाइडर के हवाले से लिखा है, "सुनील शेट्टी की अन्ना की कूल इमेज है, लेकिन एक पिता के तौर पर वे भी बेहद इमोशनल हैं। जब उनकी बेटी दुल्हन बनी तो उन्हें एक ही टाइम पर खुश और आंखों में आंसू लिए देखना बेहद भावुक लम्हा था। वे फेरों के दौरान पूरे समय इमोशनल थे।"

35

इनसाइडर ने आगे कहा, "वे खुद शादी में शामिल होने पहुंचे लोगों की व्यवस्था देख रहे थे और हर चीज सुनिश्चित कर रहे थे। ताकि अंदर और बाहर के सभी लोग कम्फर्ट महसूस कर सकें। उनके अंदर के पिता ने हर चीज को बेहद अच्छे तरीके से संभाला और एक परफेक्ट होस्ट की भूमिका निभाई।"

45

गौरतलब है कि जब बेटी की शादी हो गई तो सुनील शेट्टी अपने बेटे अहान शेट्टी के साथ बंगले से बाहर आए और वहां मौजूद पैपराजी को इसकी जानकारी दी। साथ ही उन्होंने मीडिया के सभी लोगों को मिठाई भी बांटी। इस दौरान जब पैपराजी ने उन्हें बधाई दी तो उन्होंने हाथ जोड़कर उनका शुक्रिया अदा किया।

55

मीडिया से बातचीत के दौरान भी सुनील शेट्टी का इमोशनल पहलू देखने को मिला। उन्होंने मीडिया को बताया कि केएल राहुल उनके लिए दामाद नहीं हैं, बल्कि वे बेटे ही हैं। उन्होंने यह भी कहा कि वे ससुर से ज्यादा पिता की भूमिका में यकीन रखते हैं, क्योंकि वे इस रिश्ते को बेहतर तरीके से निभा सकते हैं।

और पढ़ें…

दीपिका पादुकोण ने दीं शाहरुख़ से ज्यादा 100 करोड़ी फिल्म, पठान HIT हुई तो भी SRK रहेंगे इस मामले में पीछे

दीपिका पादुकोण ने बताया 'बेशरम रंग' गाने की शूटिंग का अनुभव, बोलीं- यह मेरे लिए काफी मुश्किल था

VIDEO:शादी के बाद पहली बार मीडिया के सामने आए अथिया-केएल राहुल, पैपराजी की यह मुराद नहीं की पूरी

VIDEO: ससुर बने सुनील शेट्टी, अन्ना ने बताया- कब होगा के.एल. राहुल और आथिया का रिसेप्शन?

Read more Photos on
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos