एक रिपोर्ट में इंडस्ट्री इनसाइडर के हवाले से लिखा है, "सुनील शेट्टी की अन्ना की कूल इमेज है, लेकिन एक पिता के तौर पर वे भी बेहद इमोशनल हैं। जब उनकी बेटी दुल्हन बनी तो उन्हें एक ही टाइम पर खुश और आंखों में आंसू लिए देखना बेहद भावुक लम्हा था। वे फेरों के दौरान पूरे समय इमोशनल थे।"