रिलीज से पहले Pathaan ने बनाया धांसू रिकॉर्ड, 1 मामले में WAR को पछाड़ा, अब इन 2 मूवी से टक्कर

Published : Jan 24, 2023, 08:45 AM IST

एंटरटेनमेंट डेस्क. शाहरुख खान (Shahrukh Khan) की पठान (Pathaan) ने रिलीज से पहले ही अपने नाम धांसू रिकॉर्ड बना लिया है। रिपोर्ट्स की मानें तो एडवांस बुकिंग के मामले में पठान सबसे आगे निकल गई है और इन दो फिल्मों से उसकी टक्कर हैं। 

PREV
16

शाहरुख खान की फिल्म पठान 25 जनवरी को रिलीज हो रही है। फिल्म में उनके साथ दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम लीड रोल में है। 250 करोड़ के बजट वाली इस फिल्म को सिद्धार्थ आनंद ने डायरेक्ट किया है। 

26

इसी बीच फिल्म पठान ने एडवांस बुकिंग के मामले में धांसू रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। बता दें कि अभी तक फिल्म ने के करीब 4.19 लाख टिकिट बिक चुकी है। अभी भी फिल्म रिलीज में 24 घंटे बाकी है और यह आंकड़ा और आगे बढ़ सकता है।

36

ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने ट्वीट कर जानकारी दी कि एडवांस बुकिंग के मामले में शाहरुख खान की पठान ने ऋतिक रोशन की वार और आमिर खान की ठग्स ऑफ हिंदोस्तान को पीछे छोड़ दिया है। बता दें कि वार की 4.10 लाख और ठग्स ऑफ हिंदोस्तान की 3.46 लाख टिकिट बिकी थीं।

46

तरण आदर्श ने बताया कि अब एडवांस बुकिंग मामले में पठान की टक्कर साउथ स्टार यश की फिल्म केजीएफ 2 और प्रभास की फिल्म बाहुबली 2 से है। इन दोनों ही फिल्मों के हिंदी वर्जन के अच्छे खासे टिकिट बीके थे। 

56

रिपोर्ट्स की मानें तो केजीएफ 2 के हिंदी वर्जन के 5.15 लाख और बाहुबली 2 के हिंदी वर्जन की 6.50 लाख टिकिट बिकी थे। अब पठान का मुकाबला इन दो फिल्मों से है।

66

शाहरुख खान करीब 5 साल बाद फिल्म पठान से सिल्वर स्क्रीन पर वापसी कर रहे हैं। इस फिल्म का सिर्फ एसआरके ही नहीं बल्कि फैन्स भी इंतजार कर रहे हैं। ट्रेड एनालिस्ट्स का मानना है कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ट्रेंड बदल सकती है।
 

ये भी पढ़ें..
शाहरुख खान की छोड़ी इन 8 फिल्मों से मालामाल हुए सलमान-ऋतिक, जानें किसे हुआ सबसे ज्यादा फायदा

वो 8 साल जब BOX OFFICE पर उठे और फिर गिरते चले गए शाहरुख खान, 11 फिल्मों में इतनी रही FLOP

सलमान खान का जबरदस्त माइंड गेम, SRK की पठान का उठाया फायदा, ऐसे देंगे फैन्स को डबल ट्रीट

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories