दीपिका पादुकोण ने दीं शाहरुख़ से ज्यादा 100 करोड़ी फिल्म, पठान HIT हुई तो भी SRK रहेंगे इस मामले में पीछे

एंटरटेनमेंट डेस्क. 'पठान'(Pathaan) 25 जनवरी को रिलीज हो रही है। फिल्म में शाहरुख़ खान (SRK) मुख्य भूमिका में हैं और दीपिका पादुकोण उनकी को-एक्ट्रेस हैं। वैसे अगर पिछला रिकॉर्ड देखें तो कई मामलों में दीपिका शाहरुख़ पर भारी पड़ती हैं। देखें स्लाइड्स...

Gagan Gurjar | Published : Jan 24, 2023 1:01 AM IST
19

अगर 100 करोड़ी फिल्मों की तुलना करें तो शाहरुख़ खान के खाते में ऐसी 7 फ़िल्में हैं, जबकि दीपिका पादुकोण पादुकोण ने ऐसी 8 फ़िल्में बॉक्स ऑफिस पर दी हैं।

29

शाहरुख़ खान की 100 करोड़ी फ़िल्में 'चेन्नई एक्सप्रेस', 'हैप्पी न्यू ईयर', 'दिलवाले', 'रईस', 'जब तक है जान', 'रा-वन' और 'डॉन 2' हैं। 

39

वहीं, दीपिका पादुकोण की 100 करोड़ी फ़िल्में 'पद्मावत', 'चेन्नई एक्सप्रेस', 'हैप्पी न्यू ईयर', 'ये जवानी है दीवानी', 'बाजीराव मस्तानी', 'गोलियों की रासलीला राम-लीला', '83' और 'रेस 2' हैं।

49

200 करोड़ी फिल्मों के मामले दीपिका शाहरुख़ पर भारी हैं। शाहरुख़ खान के पास सिर्फ 2 (चेन्नई एक्सप्रेस और हैप्पी न्यू ईयर) 200 करोड़ी फ़िल्में हैं। जबकि दीपिका के पास तीन (पद्मावत, चेन्नई एक्सप्रेस और हैप्पी न्यू ईयर) 200 करोड़ी फ़िल्में हैं। 

59

300 करोड़ क्लब में शाहरुख़ खान की एक भी फिल्म नहीं है। जबकि दीपिका पादुकोण की एक फिल्म 'पद्मावत' इस क्लब में शामिल है। 

69

सबसे कमाऊ फिल्म की बात करें तो यहां भी दीपिका शाहरुख़ पर भारी पड़ती हैं। शाहरुख़ खान की अब तक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म 'चेन्नई एक्सप्रेस' हैं, जिसने 227 करोड़ रुपए से ज्यादा कमाए थे। वहीं, दीपिका पादुकोण की सबसे कमाऊ फिल्म 'पद्मावत' है, जिसने लगभग 302 करोड़ रुपए कमाए थे। 

79

अब अगर 'पठान' 100, 200, 300 या 500 करोड़ भी कमा लेती है, तब भी शाहरुख़ दीपिका को नहीं पछाड़ पाएंगे। क्योंकि यह फिल्म दोनों ही स्टार्स की है।

89

शाहरुख़ खान की 100 करोड़ी फ़िल्में

  1. चेन्नई एक्सप्रेस (227.13 करोड़ रुपए)
  2. हैप्पी न्यू ईयर (203 सुपर करोड़ रुपए)
  3. दिलवाले (148.72 करोड़ रुपए)
  4. रईस (137.51 करोड़ रुपए)
  5. जब तक है जान (120.85 करोड़ रुपए)
  6. रा.वन (114.29 करोड़ रुपए)
  7. डॉन 2 (106.71 करोड़ रुपए)
99

दीपिका की 100 करोड़ी फ़िल्में

  1. पद्मावत (302.15 करोड़ रुपए)
  2. चेन्नई एक्सप्रेस (227.13 करोड़ रुपए)
  3. हैप्पी न्यू ईयर (203 करोड़ रुपए)
  4. ये जवानी है दीवानी (188.57 करोड़ रुपए)
  5. बाजीराव मस्तानी (184.2 करोड़ रुपए)
  6. गोलियों की रासलीला राम-लीला (116.33 करोड़ रुपए)
  7. 83 (109.02 करोड़ रुपए)
  8. रेस 2 (100.45 करोड़ रुपए)

और पढ़ें…

दीपिका पादुकोण ने बताया 'बेशरम रंग' गाने की शूटिंग का अनुभव, बोलीं- यह मेरे लिए काफी मुश्किल था

VIDEO:शादी के बाद पहली बार मीडिया के सामने आए अथिया-केएल राहुल, पैपराजी की यह मुराद नहीं की पूरी

VIDEO: ससुर बने सुनील शेट्टी, अन्ना ने बताया- कब होगा के.एल. राहुल और आथिया का रिसेप्शन?

राहुल-आथिया की शादीः देखें सुनील शेट्टी और उनके बेटे की 7 जोरदार तस्वीर

Read more Photos on
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos