- Home
- Entertianment
- Bollywood
- 8 PHOTO: पहले से भी ज्यादा खूबसूरत दिखने लगी है गोविंदा की ये हीरोइन, असल में है 3 बच्चों की मां
8 PHOTO: पहले से भी ज्यादा खूबसूरत दिखने लगी है गोविंदा की ये हीरोइन, असल में है 3 बच्चों की मां
गोविंदा (Govinda) के साथ फिल्म 'आंखें' में काम कर चुकी एक्ट्रेस रितु शिवपुरी (Ritu Shivpuri) 47 साल की हो गई हैं। 22 जनवरी, 1975 को मुंबई में पैदा हुईं रितु शिवपुरी ने 1993 में आई सुपरहिट फिल्म 'आंखें' में गोविंदा के अपोजिट काम किया था।
| Published : Jan 21 2023, 08:16 PM IST / Updated: Jan 24 2023, 02:47 PM IST
- FB
- TW
- Linkdin
एक इंटरव्यू में रितु ने शिवपुरी ने बताया था कि उन्होंने आखिर फिल्म इंडस्ट्री से दूरी क्यों बनाई? रितु के मुताबिक, मेरे माता-पिता (ओम-सुधा शिवपुरी) पहले से ही फिल्म इंडस्ट्री का हिस्सा थे, इसलिए मुझे रोल पाने के लिए ज्यादा मशक्कत नहीं करनी पड़ी।
मैं जब मॉडलिंग करती थी तो उसी दौरान पहलाज निहलानी ने मुझे देखा और अपनी फिल्म 'आंखें' का रोल ऑफर कर दिया। उस वक्त मेरी उम्र 18 साल थी। मैंने इस फिल्म में काम किया और यह मूवी सुपरहिट हुई।
इसके बाद मेरे पास कई फिल्मों के ऑफर आए। मैंने कुछेक फिल्मों में काम भी किया, लेकिन मुझे फिल्मों के ऑफर के लिए फोन कर पूछा जाता था कि आज कहां मिलें। मुझे ये बात बिल्कुल भी अच्छी नहीं लगती थी। यही वजह थी कि मैंने धीरे-धीरे फिल्मों से दूरी बनाना शुरू कर दी।
बता दें कि कई सालों तक फिल्मों में अपनी किस्मत आजमाने के बाद भी जब रितु को कामयाबी नहीं मिली तो उन्होंने 2006 में बॉलीवुड छोड़ अपनी शादीशुदा जिंदगी पर ध्यान देना शुरू कर दिया। यहां तक कि बीमार पति के लिए रितु ने अपना करियर भी दांव पर लगा दिया था। बता दें कि रितु शिवपुरी ने हरि वेंकट से शादी की है और उनके तीन बच्चे हैं। बेटे का नाम रोहिल, जबकि बेटियों के समारा और राया हैं।
रितु शिवपुरी के मुताबिक, 2006 में मैंने एक टीवी शो में काम किया, जिसके लिए मुझे कई घंटों तक शूटिंग करनी पड़ती थी। जब मैं शूटिंग से घर आती, तो हसबैंड सो चुके होते थे। तब मुझे अहसास हुआ कि मैं अपनी फैमिली को वक्त नहीं दे पा रही। इसके बाद मैंने एक्टिंग छोड़ दी।
कुछ सालों बाद मैंने इंडस्ट्री में कमबैक की कोशिश की लेकिन पति की बीमारी के चलते मुझे अपना फैसला बदलना पड़ा। बता दें कि रितु के पति हरि वेंकट को पीठ में ट्यूमर हो गया था। ऐसे में रितु ने अपने करियर को दांव पर लगाते हुए पति की सेवा को प्राथमिकता दी।
बता दें कि फिल्म और टीवी से ब्रेक लेकर रितु ने ज्वैलरी डिजाइन का काम शुरू किया। हालांकि, जब रितु के बच्चे बड़े हो गए तो उन्होंने 2016 में अनिल कपूर के शो '24' से एक बार फिर कमबैक किया। रितु के मुताबिक, अब मेरे बच्चे बड़े हो गए हैं, इसलिए मैं एक्टिंग की दुनिया में लौट रही हूं।
रितु शिवपुरी ने आंखे के अलावा हम सब चोर हैं, रॉकडांसर, आर या पार, भाई भाई, काला साम्राज्य, हद कर दी आपने, लज्जा, शक्ति-द पॉवर, ऐलान और एक जिंद इक जान जैसी फिल्मों में काम किया है। साथ ही उन्होंने 24, इस प्यार को क्या नाम दूं, नजर, विष और वेब सीरिज करनजीत कौर में भी काम किया है।
ये भी देखें :
8 PHOTOS में देखें भोजपुरी एक्ट्रेस नम्रता मल्ला का 'बेशरम रंग', एक बोला- अब क्या जान लेकर ही मानोगी