सिर दर्द बना इन 10 बॉलीवुड फिल्मों का सीक्वल, लिस्ट में शामिल FLOP अक्षय-सलमान सहित ये स्टार्स

एंटरटेनमेंट डेस्क. शाहरुख खान की फिल्म पठान शानदार परफॉर्म कर रही है। इसी बीच बीती शाम मीडिया से बात करते हुए डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद ने फिल्म के सीक्वल की भी बात की। वैसे कई फिल्मों का सीक्वल बनाया गया है, जो फ्लॉप के साथ सिर दर्द साबित हुआ। 

Rakhee Jhawar | Published : Jan 31, 2023 3:58 PM IST
111

दीपिका पादुकोण और शाहरुख खान की फिल्म पठान की रिकॉर्ड तोड़ कमाई ने कईयों को हैरान कर दिया है। फिल्म ने सिर्फ 6 दिन में 600 करोड़ कमाकर रिकॉर्ड कायम किया है। अब मेकर्स इसके दूसरे पार्ट यानी सीक्वल भी बनाने के मूड में है। वैसे, आपको बता दें कि कई फिल्मों के सीक्वल बने, कुछ के हिट रहे लेकिन कुछ का हाल इतना बुरा रहा कि यह लोगों के लिए सिर दर्द तक बन गए। 

211

1. दबंग 3
सबसे पहले बात करते है पठान में कैमियो करने वाले सलमान खान की। उनकी फिल्म दबंग के 2 पार्ट तो लोगों को पसंद आए लेकिन इसका तीसरा पार्ट सभी ने सिरे से नकार दिया। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर डिजास्टर साबित हुई। फिल्म में सलमान के साथ सोनाक्षी सिन्हा, सई मांजरेकर लीड रोल में थे।

311

2. रेस 3
वहीं, सलमान खान ने फिल्म रेस की फ्रेंचाइजी रेस 3। इस मल्टीस्टारर फिल्म का भी बॉक्स ऑफिस पर बुरा हाल रहा। फिल्म को दर्शकों ने सिरे से खारिज कर दिया। बता दें कि रेस के पहले दोनों पार्ट रहे थे। इस फिल्म में अनिल कपूर, बॉबी देओल, जैकलीन फर्नांडिज, डेजी शाह लीद रोल में थे।

411

3. स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2
करन जौहर की फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर सुपरहिट साबित हुई थी। फिर उन्होंने इस फिल्म का दूसरा पार्ट बनाया। लेकिन सीक्वल बुरी तरह से पिटा। फिल्म में टाइगर श्रॉफ, अनन्या पांडे और तारा सुतारिया लीड रोल में थे। कहा जाता है कि फिल्म को देखने के बाद लोगों ने सोशल मीडिया पर लिखा था कि इसे देखने के बाद सिरदर्द की गोली खानी पड़ी थी।

511

4. वन्स अपॉन अ टाइम इन मुंबई दोबारा
अजय देवगन-इमरान हाशमी की फिल्म वन्स अपॉन अ टाइम इन मुंबई सुपरहिट हुई थी। वहीं इसका सीक्वल वन्स अपॉन अ टाइम इन मुंबई दोबारा को लोगों ने सोशळ मीडिया पर घटिया बताया था। फिल्म देखने के बाद लोगों ने सिप पीट लिया था। फिल्म में अक्षय कुमार, सोनाक्षी सिन्हा और इमरान खान लीड रोल में थे।

611

5. हंगामा 2
अक्षय खन्ना-रिमी सेन की फिल्म हंगामा बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर साबित हुई, लेकिन इसके सीक्वल ने सभी को निराश किया। सीक्वल में शिल्पा शेट्टी, मिजान जाफरी, परेश रावल लीड रोल में थे।

711

6. लव आजकल 2
सैफ अली खान और दीपिका पादुकोण की फिल्म लव आजकल हिट रही। इसके बाद इसका सीक्वल बनाया गया, जिसे सिनेमाघरों में दर्शक तक नसीब नहीं हुए। इस सुपरफ्लॉप फिल्म में कार्तिक आर्यन-सारा अली खान लीड रोल में थे।

811

7. एक विलेन रिटर्न्स
ब्लॉकबस्टर फिल्म एक विलेन के बाद मेकर्स ने इसका सीक्वल एक विलेन रिटर्न्स बनाया, जो बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह से पिटा। फिल्म देखने के बाद लोगों ने सोशल मीडिया पर इसकी खूब आलोचना की। फिल्म में अर्जुन कपूर, तारा सुतारिया, दिशा पाटनी और जॉन अब्राहम थे।

911

8. वेलकम बैक
अक्षय कुमार की फिल्म वेलकम को जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला। लेकिन इसका दूसरा पार्ट वेलकम बैक दर्शकों के लिए सिर दर्द बना। इस फिल्म में नाना पाटेकर, अनिल कपूर के साथ जॉन अब्राहम और श्रुति हासन लीड रोल में थे।

1011

9. सड़क 2
महेश भट्ट ने संजय दत्त और पूजा भट्ट के साथ फिल्म सड़क बनाई। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई। लेकिन जब इसका सीक्वल यानी सड़क 2 आया तो यह बुरी तरह से फ्लॉप साबित हुआ। फिल्म में आलिया भट्ट, आदित्य रॉय कपूर और संजय दत्त लीड रोल में थे।

1111

10. धूम 3
यशराज फिल्म्स की फ्रेंचाइची धूम के पहले दोनों पार्ट हिट रहे, लेकिन इसका तीसरा पार्ट लोगों की समझ से परे रहा। भले ही फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर तगड़ी कमाई की हो लेकिन फिल्म लोगों को ज्यादा पसंद नहीं आई। फिल्म में आमिर खान, कैटरीना कैफ, अभिषेक बच्चन लीड रोल में थे।

ये भी पढ़ें..
सनी देओल की Gadar 2 में नहीं दिखेंगे 'अशरफ अली', इस सिटी के कॉलेज को बनाया था पाकिस्तान, PHOTOS

आखिरकार प्रियंका चोपड़ा ने दिखाया बेटी का चेहरा, 6 PHOTOS में देखें सालभर की मालती मैरी की क्यूटनेस

पठान के बाद BOX OFFICE पर होगा 8 एक्शन पैक्ड फिल्मों का धमाका, इन 2 स्टार्स पर लगा करोड़ों का दांव


 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos