SRK-अजय देवगन एक तारीख पर भिड़े, रोमांस-कॉमेडी का लगाया तड़का-कौन बना BO किंग?

Published : Nov 13, 2025, 04:11 PM IST

शाहरुख खान की फिल्म जब तक है जान और अजय देवगन की फिल्म सन ऑफ सरदार की रिलीज को 13 साल पूरे हो गए हैं। दोनों फिल्में 13 नवंबर 2012 को रिलीज हुई थी। बॉक्स ऑफिस पर सुपरस्टार्स के बीच जबरदस्त टक्कर देखने को मिली थी। आइए, जानते हैं किसने ज्यादा कमाई की।

PREV
17
शाहरुख खान-अजय देवगन

शाहरुख खान और अजय देवगन के बीच बॉक्स ऑफिस पर 2012 में जोरदार भिड़ंत देखने को मिली थी। दोनों स्टार्स की फिल्म जब तक है जान और सन ऑफ सरदार 13 साल पहले एक ही तारीख को रिलीज हुई थी।

27
शाहरुख खान की फिल्म जब तक है जान

पहले बात करते हैं शाहरुख खान की फिल्म जब तक है जान की। यश चोपड़ा द्वारा निर्देशित और यशराज फिल्म्स के बैनर तले आदित्य चोपड़ा द्वारा सह-लिखित और निर्मित ये एक रोमांटिक ड्रामा फिल्म है। इसमें शाहरुख के साथ कैटरीना कैफ की पहली बार जोड़ी बनी थी। 

ये भी पढ़ें... Friday Release: एकसाथ आ रही 10 फिल्में, हॉरर-थ्रिलर के साथ कॉमेडी का लगेगा तड़का

37
फिल्म जब तक है जान का बजट और कमाई

डायरेक्टर यश चोपड़ा ने फिल्म जब तक है जान को 50 करोड़ के बजट में तैयार किया था। मूवी ने रिलीज के साथ बॉक्स ऑफिस पर धमाका किया और 235.66 करोड़ का बिजनेस किया। 

47
फिल्म जब तक है जान स्टारकास्ट

फिल्म जब तक है जान में शाहरुख खान और कैटरीना कैफ के साथ अनुष्का शर्मा, सारिका, अनुपम खेर, नीतू सिंह, ऋषि कपूर, शारिब हाशमी, गिरीश सहदेव, मनोज बख्शी लीड रोल में थे। यश चोपड़ा चाहते थे शाहरुख के साथ ऐसी हीरोइन काम करें, जिनके साथ पहले उन्होंने स्क्रीन शेयर ना की हो, इसलिए कैटरीना को कास्ट किया था।

57
अजय देवगन की फिल्म सन ऑफ सरदार

अब बात करते हैं अजय देवगन की फिल्म सन ऑफ सरदार की। ये एक एक्शन कॉमेडी फिल्म है, जिसका निर्देशन अश्वनी धीर ने किया है। इसके प्रोड्यूसर अजय खुद थे। ये 2010 की तेलुगु फिल्म मर्यादा रमन्ना की रीमेक थी। 

67
फिल्म सन ऑफ सरदार का बजट और कलेक्शन

डायरेक्टर अश्वनी धीर ने फिल्म सन ऑफ सरदार को 30 करोड़ के बजट में तैयार किया था। मूवी को बॉक्स ऑफिस पर अच्छा रिस्पॉन्स मिला और इसने 161.48 करोड़ का बिजनेस किया। फिल्म को जब तक है जान से कड़ी टक्कर मिली थी। शाहरुख की मूवी ने इससे ज्यादा कलेक्शन किया था।

77
फिल्म सन ऑफ सरदार की स्टारकास्ट

फिल्म सन ऑफ सरदार में अजय देवगन के साथ सोनााक्षी सिन्हा, संजय दत्त, तनुजा, जूही चावला, अरजन बाजवा, पुनीत इस्सर, मुकुल देव, विंदू दारा सिंह, संजय मिश्रा, मुकेश तिवारी लीड रोल में थे।

ये भी पढ़ें... जूही चावला की दौलत के आगे फेल हैं उनके 7 को-स्टार, 3 के पास तो 200Cr से भी कम

Read more Photos on

Recommended Stories