SRK की जवान के धांसू टीजर को 24 घंटे में सिर्फ इतने लोगों ने देखा, नहीं तोड़ पाई इन 10 फिल्मों का रिकॉर्ड

एंटरटेनमेंट डेस्क. शाहरुख खान की जवान का टीजर रिलीज हो गया है। रिलीज होते ही टीजर सोशल मीडिया पर छा गया। धमाकेदार और धांसू टीजर होने के बाद भी इसे यूट्यूब पर वैसे व्यूज नहीं मिले जिसकी उम्मीद थी। जवान के टीजर को 24 घंटे में 50 मिलियन व्यूज ही मिले।

Rakhee Jhawar | Published : Jul 11, 2023 11:04 AM IST
111

शाहरुख खान की जवान का धमाकेदार टीजर रिलीज हुआ। टीजर को 24 घंटे के अंदर 50 मिलियन व्यूज मिले, लेकिन यदि इसकी तुलना आदिपुरुष, केजीएफ 2, जीरो सहित 10 फिल्मों के ट्रेलर से करें तो यह काफी कम है। नीचे पढ़ें टॉप 10 फिल्मों के ट्रेलर को 24 घंटे में कितने व्यूज मिले… 

211

1. आदिपुरुष

रिलीज डेट- 16 जून, 2023

यूट्यूब पर व्यूज- 109 मिलियन

स्टारकास्ट- प्रभास, कृति सेनन, सैफ अली खान

311

2. ठग्स ऑफ हिन्दोस्तान

रिलीज डेट- 8 नवंबर, 2018

यूट्यूब पर व्यूज- 111 मिलियन

स्टारकास्ट- आमिर खान, अमिताभ बच्चन, फातिमा सना शेख

411

3. सूर्यवंशी

रिलीज डेट- 5 नवंबर 2021

यूट्यूब पर व्यूज- 112 मिलियन

स्टारकास्ट- अक्षय कुमार- कैटरीना कैफ

511

4. केजीएफ 1

रिलीज डेट- 21 दिसंबर, 2018

यूट्यूब पर व्यूज- 120 मिलियन

स्टारकास्ट- यश, श्रीनिधि शेट्टी, रामचंद्र राजू

611

5. हाउसफुल 4

रिलीज डेट- 25 अक्टूबर 2019

यूट्यूब पर व्यूज- 122 मिलियन

स्टारकास्ट- अक्षय कुमार, कृति सेनन, बॉबी देओल, रितेश देशमुख

711

6. जीरो

रिलीज डेट- 21 दिसंबर, 2018

यूट्यूब पर व्यूज- 123 मिलियन

स्टारकास्ट- शाहरुख खान, कैटरीना कैफ, अनुष्का शर्मा

811

7. बाहुबली द कन्क्लूजन

रिलीज डेट- 28 अप्रैल, 2017

यूट्यूब पर व्यूज- 126 मिलियन

स्टारकास्ट- प्रभास, अनुष्का शेट्टी, राणा दग्गुबाती

911

8. बागी 3

रिलीज डेट- 16 मार्च, 2020

यूट्यूब पर व्यूज- 129 मिलियन

स्टारकास्ट- टाइगर श्रॉफ, श्रद्धा कपूर, रितेश देशमुख

1011

9. वॉर

रिलीज डेट- 2 अक्टूबर, 2019

यूट्यूब पर व्यूज- 137 मिलियन

स्टारकास्ट- ऋतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ

1111
Read more Photos on
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos