सोमी अली ने फिर उगला जहरः सलमान खान का नाम नहीं लिया लेकिन लिखा बहुत कुछ, बोली- इस हॉरर कहानी का होगा एंड

एंटरटेनमेंट डेस्क. सलमान खान की एक्स गर्लफ्रेंड सोमी अली ने एक बार फिर लंबी-चौड़ी पोस्ट शेयर कर कई सारी बातें शेयर की। हालांकि, पूरी पोस्ट में उन्होंने किसी का नाम नहीं लिखा, लेकिन आखिरी में सलमान खान को टैग किया है।

Rakhee Jhawar | Published : Jul 10, 2023 3:12 AM IST / Updated: Jul 10 2023, 09:51 AM IST
16
सोमी अली ने शेयर की पोस्ट

सलमान खान की एक्स गर्लफ्रेंड सोमी अली ने इंस्टाग्राम पर अपनी कुछ फोटोज शेयर करते हुए एक बार फिर लंबी पोस्ट शेयर करते हुए अपने अब्यूजर के बारे में बात की। उन्होंने पोस्ट में बताया कि उनका अब्यूजर अब सुपरस्टार बन गया है। इस पोस्ट में उन्होंने सुपरस्टार के दोस्त को भी घेरा, जिसने उन्हें कभी सपोर्ट नहीं किया।

26
सोमी अली ने धमकियां मिलने की भी बात कहीं

सोमी अली ने अपनी पोस्ट में लिखा- "मुझे पोस्ट हटाने के लिए कहा जाएगा। मुझसे मेरी विवेकशीलता के बारे में पूछ जाएगा। मेरे बारे में यह उड़ाया जाएगा मैं शराब पीती हूं, मेरे बारे कई तरह की गॉसिप होंगी, लेकिन फिर भी मैं अपनी बात कहूंगी, क्योंकि अपमान, टॉर्चर और ह्मूमिलेशन तुमने नहीं बल्कि मैंने झेला है"।

36
मुझे किसी ने सपोर्ट नहीं किया- सोमी अली

सोमी अली ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा- "जब मेरे साथ गलत हो रहा था तो किसी ने भी सपोर्ट नहीं किया क्योंकि अपमान करने वाला एक बड़ा स्टार था। यहां तक आपके दोस्त तक उसके साथ खड़े थे। वह आपका करियर बना या बिगाड़ सकता है। मुझे अपने दोस्तों पर भरोसा था और यह मान लिया था कि वो आपके लिए स्टैंड लेंगे। वो सब कुछ जानते थे क्योंकि मैंने उन्हें सब बताया था और उन्होंने इसे कई बार खुद देखा भी था।"

46
अब्यूजर को प्यारा इंसान बताया- सोमी अली

सोमी अली ने आगे लिखा- "मैं यहां एक बहुत अच्छे इंसान को जोड़ रही हूं, जिसने कहा था कि वो अब्यूजर एक बहुत प्यारा इंसान है। मैं यहां एक ऐसे एक्टर को कोट कर रही हूं, जिसके लिए मेरे मन बहुत इज्जत और सम्मान था, लेकिन मैं यह भी जानती हूं वह आंखों पर क्यों पट्टी बांधे हैं। लेकिन प्वाइंट यह कि तुम मुझे कभी भी चुप नहीं करा पाओगे। इसका भी एक दिन अंत जरूर होगा। इस हॉरर फिल्म की एक ही हैप्पी एडिंग जरूर होगी।

56
सोमी अली ने ट्रोल करने वालों को भी नहीं छोड़ा

सोमी अली ने ट्रोल करने वालों को भी आड़े हाथों लेते हुए कहा- "ट्रोल करने वालों इससे पहले कि तुम अपनी ओछी और गंदी बातें लिखना शुरू करूं, मैं वाकई बता रही हूं कि मैं इन सबको पढ़ती तक नहीं हूं क्योंकि मेरे पास यह सब बकवास पढ़ने का फालतू टाइम नहीं है"।

66
सोमी अली कई बार कर चुकी है चौंकाने वाले खुलासे

आपको बता दें कि सोमी अली कई बार खुद के साथ हुई गलत चीजों का कई बार खुलासा कर चुकी है। उन्होंने कई बार सलमान खान का नाम लिया तो कई बार बिना नाम लिए उनकी गलत करतूतों का खुलासा किया।

ये भी पढ़ें...

कौन है सबसे ज्यादा FLOP देने वाला एक्टर, लिस्ट में अक्षय-गोविंदा भी

कौन है वो एक्टर जिसने 1 साल में दी 25 HIT, कोई नहीं तोड़ पाया रिकॉर्ड

कौन है आदिपुरुष का कुंभकर्ण जो रोज खाता है 20 रोटी-25 अंडे, गजब का वजन

Read more Photos on
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos