Jawan box office collection day 8 : शाहरुख खान की जवान कमाई में हर दिन बना रही नए रिकॉर्ड, ऐसा है डेवाइज कलेक्शन

Published : Sep 15, 2023, 07:33 AM ISTUpdated : Sep 15, 2023, 07:53 AM IST
jawan 6 day official worldwide box office gross collection shah rukh khan atlee nayanthara red chillies entertainment nsn

सार

Jawan box office collection day 8 : शुरुआती आंकड़ों के मुताबिक जवान ने अपनी रिलीज़ के 8वें दिन 19.50 करोड़ रुपये कमाए हैं। सभी भाषाओं में इसका पहले सप्ताह का कुल कलेक्शन 386 करोड़ रुपये हो गया है। ये एकदम शुरूआती आंकड़े हैं। 

एंटरटेनमेंट डेस्क, Jawan box office collection day 8 :  शाहरुख खान ( Shah Rukh Khan ) की जवान   ( Jawan )  दुनियाभर के बॉक्स ऑफिस पर सबसे तेजी से 600 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार करने वाली हिंदी फिल्म बन गई है। एटली के डायरेक्शन में बनी यह फिल्म भारत में 400 करोड़ रुपये के आंकड़े के करीब पहुंच रही है।
 

दुनिया में सबसे तेजी से 600 करोड़ कमाने वाली पहली बॉलीवुड मूवी

शाहरुख खान स्टरार फिल्म जवान ने डोमेस्टिक और इंटरनेशनल दोनों बाजारों में बॉक्स ऑफिस पर अपनी शानदार कमाई के साथ इतिहास रच दिया है। इस फिल्म ने पूरी दुनिया में बड़ी संख्या में दर्शक बटोरे हैं। अपनी रिलीज के 8 वें दिन इस मूवी ने बॉक्स ऑफिस पर सबसे तेजी से 600 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार किया है। ये मूवी भारत के सिनेमाघरों में डटी हुई है। ताज़ा अपडेट के मुताबिक नयनतारा, दीपिका पादुकोण, विजय सेतुपति जैसे स्टार से सजी इस फिल्म ने भारत में 387.78 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है।

sacnilk के मुताबिक, गुरुवार को जवान के हिंदी वर्जन के लिए कुल मिलाकर 20.04 प्रतिशत, तमिल के लिए 14.90 प्रतिशत और तेलुगु संस्करण के लिए 20.99 प्रतिशत की ऑक्यूपेंसी थी।


जवान की 8 वें दिन की कमाई
शुरुआती आंकड़ों के मुताबिक जवान ने अपनी रिलीज़ के 8वें दिन 19.50 करोड़ रुपये कमाए हैं। सभी भाषाओं में इसका पहले सप्ताह का कुल कलेक्शन 386 करोड़ रुपये हो गया है। ये एकदम शुरूआती आंकड़े हैं।
 

जवान का अब तक का कलेक्शन-

जवान ओपनिंग डे- 75 करोड़ रुपये

सेकंड डे कलेक्शन - 53.23 करोड़ रुपये

थर्ड डे कलेक्शन- 77.83 करोड़ रुपये

फोर्थ डे कलेक्शन - 80.1 करोड़ रुपये

फिफ्थ डे कलेक्शन- 32.92 करोड़ रुपये

सिक्स डे कलेक्शन- 26 करोड़ रुपये

सेवन डे कलेक्शन- 23.2 करोड़ रुपये

 eighth डे कलेक्शन- 19.50 करोड़ रुपये

अब तक की कुल कमाई- 387.78 करोड़ रुपये

 करन जौहर ने की जवान की जमकर तारीफ

गुरुवार की सुबह, करण जौहर शाहरुख खान के सबसे खास दोस्तों में शुमार किए जाते हैं। केजे ने इंस्टाग्राम पर जवान की टीम के लिए एक स्पेशल नोट शेयर किया है । उन्होंने जवान के डायरेक्शन के लिए एटली की जमकर तारीफ की है सराहना करते हुए की है। करन ने सान्या मल्होत्रा, प्रियामणि, नयनतारा और विजय सेतुपति की एक्टिंग को भी सराहा है। दीपिका के कैमियो ने तो करन को मंत्रमुग्ध कर दिया है । उन्होंने SRK को 'ऐम्परर' बताया है।

PREV

Recommended Stories

Akshaye Khanna का इन 6 हसीनाओं पर आ चुका है दिल, देखें अफेयर की लंबी लिस्ट
क्यों प्रियंका चोपड़ा ने दी थी लगातार फ्लॉप्स? सालों बाद बताई इसके पीछे की वजह