30 साल में कभी नहीं देखा गौरी का पर्स..शाहरुख खान से जानें Life के पॉजिटिव मंत्र

Published : Aug 13, 2024, 04:34 PM IST
30 साल में कभी नहीं देखा गौरी का पर्स..शाहरुख खान से जानें Life के पॉजिटिव मंत्र

सार

बॉलीवुड के किंग ऑफ रोमांस शाहरुख़ खान अपनी पत्नी और बच्चों का बहुत सम्मान करते हैं। वे मानते हैं कि प्यार में सम्मान सबसे ज़रूरी है। उन्होंने बताया कि 30 साल की शादी में उन्होंने कभी गौरी खान का पर्स नहीं देखा।

बॉलीवुड बादशाह शाहरुख़ खान (Bollywood Badshah Shahrukh Khan) रोमांस के किंग हैं। शाहरुख़ खान अपनी प्रोफेशनल लाइफ के साथ-साथ पर्सनल लाइफ को लेकर भी सुर्ख़ियों में रहते हैं। दो बच्चों और पत्नी के साथ खुशहाल ज़िंदगी जी रहे शाहरुख़ अक्सर बताते हैं कि परिवार को कैसे मैनेज करना चाहिए और परिवारवालों से कैसे प्यार (love) करना चाहिए। शाहरुख़ खान के मुताबिक़, बिना इज़्ज़त के प्यार का कोई मतलब नहीं है। शादी के 30 साल बाद भी गौरी खान (Gauri Khan) का पर्स न देखने वाले शाहरुख़ ने बताया कि वो आज भी बेटी या पत्नी के कमरे में जाने से पहले दरवाज़ा खटखटाते हैं और इजाज़त लेकर ही अंदर जाते हैं।

रिश्तों को कैसे निभाना चाहिए और रोज़मर्रा की ज़िंदगी में महिलाओं के साथ कैसे पेश आना चाहिए, इस बारे में शाहरुख़ पहले भी बात कर चुके हैं। वे इज़्ज़त को बहुत अहमियत देते हैं। उनका मानना है कि जहाँ इज़्ज़त नहीं होती, वहाँ प्यार नहीं हो सकता। अपने बेटे को भी महिलाओं के साथ कैसे पेश आना चाहिए, ये सिखाने वाले शाहरुख़ ने इसकी मिसाल देते हुए गौरी के पर्स और बेटी के कमरे का ज़िक्र किया।

शाहरुख़ ने बताया, “शादी को तीस साल हो चुके हैं। मैंने आज तक गौरी का पर्स नहीं देखा कि उसमें क्या है।” उन्होंने आगे कहा, “अगर गौरी ड्रेस चेंज कर रही होती हैं, तो मैं आज भी दरवाज़ा खटखटाता हूँ।” यही नहीं, बादशाह ने बताया कि बेटी सुहाना खान के कमरे में जाने से पहले भी वो दरवाज़ा खटखटाते हैं। उनका मानना है कि भले ही वो उनकी बेटी है और उन्हें पता है कि मैं आया हूँ, लेकिन वो जगह उनकी है। शाहरुख़ के मुताबिक़, ये बेसिक मैनर्स और रिस्पेक्ट है। 

शाहरुख़ का मानना है कि उनकी ज़िंदगी में महिलाओं का बहुत अहम रोल रहा है और उन्होंने हमेशा उन्हें समझने की कोशिश की है। उन्होंने कहा, “पिछले चालीस सालों से मैं ख़ूबसूरत महिलाओं के साथ ज़िंदगी बिता रहा हूँ। मुझे किंग ऑफ रोमांस कहलाने में उनका भी योगदान है।” शाहरुख़ ने बताया कि उन्होंने महिलाओं से बहुत कुछ सीखा है, लेकिन आज भी उन्हें समझ नहीं पाए हैं। हालांकि, उन्होंने ये ज़रूर कहा कि वो उनकी भावनाओं को बहुत गौर से देखते हैं। 

महिलाओं को इम्प्रेस कैसे करें, इस सवाल पर शाहरुख़ ने कहा कि इस चक्कर में ही मत पड़ो। उनके मुताबिक़, अच्छे कपड़े, परफ्यूम या गिफ्ट से महिलाओं को इम्प्रेस नहीं किया जा सकता। उन्होंने पुरुषों को नसीहत देते हुए कहा कि बस उनकी बात सुनो। शाहरुख़ का मानना है कि महिलाओं की बात सुननी चाहिए, उन्हें सलाह देने नहीं जाना चाहिए। 

बहुत समय बाद शाहरुख़ एक बार फिर बड़े पर्दे पर वापसी करने जा रहे हैं। बेटी सुहाना खान के साथ किंग खान फिल्म 'द किंग' में नज़र आएंगे। स्विट्ज़रलैंड में हुए लोकार्नो फिल्म फेस्टिवल में शाहरुख़ खान ने 'द किंग' के बारे में आधिकारिक घोषणा की। 

PREV

Recommended Stories

Dhurandhar Box Office Day 6: रणवीर सिंह की फिल्म बनी कैश मशीन, अब 250 CR से निकली आगे
क्या Dhurandhar है रणवीर सिंह की सबसे बड़ी हिट? देखें 7 फिल्मों के वीकएंड आंकड़े