Pathaan Records: पठान ने पहले ही दिन बना दिए ये 10 रिकॉर्ड, 4 साल बाद शाहरुख खान ने मचाया तहलका

Published : Jan 26, 2023, 06:20 PM ISTUpdated : Jan 27, 2023, 04:29 PM IST

शाहरुख खान की 'पठान' ने रिलीज के पहले दिन ही तहलका मचा दिया है। चौतरफा विरोध के बावजूद फिल्म ने पहले ही दिन 55 करोड़ की कमाई कर नया रिकॉर्ड बना दिया। इसके अलावा भी 'पठान' ने बॉलीवुड में कई रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। आइए जानते हैं उन्हीं के बारे में।

PREV
110

बता दें कि पठान फिल्म के लिए शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण ने जुजुत्सु से जापानी मार्शल आर्ट की ट्रेनिंग ली है। साथ ही बर्फ पर बाइक चलाने और चलती ट्रेन के ऊपर चलने जैसी ट्रेनिंग भी ली है। 

210

पठान फिल्म से शाहरुख खान का 32 साल पुराना एक्शन हीरो बनने का ख्वाब भी पूरा हो गया है। फिल्म में शाहरुख खान दमदार एक्शन करते नजर आ रहे हैं। 

310

पठान मूवी को शुक्रवार की जगह बुधवार यानी 25 जनवरी को ही रिलीज कर दिया गया। इससे इस मूवी को लंबा वीकेंड मिलेगा, जिसका फायदा मेकर्स को होगा। 

410

बता दें कि पठान फिल्म की शूटिंग साइबेरिया में जमी हुई बैकाल झील में हुई है। फिल्म में शानदार वीएफएक्स का इस्मेमाल किया गया है, जिससे मूवी के एक्शन काफी धांसू नजर आते हैं। 

510

पठान में शाहरुख खान बड़े-बड़े बालों में कूल लुक में नजर आते हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस फिल्म के लिए शाहरुख खान ने कई महीनों तक अपने बाल नहीं कटवाए थे।

610

पठान के प्री-प्रोडक्शन में करीब 2 साल लग गए। बता दें कि मूवी में दीपिका पादुकोण भी एक्शन सीन करती नजर आती हैं। कहा तो ये जा रहा है कि फिल्म में दीपिका का एक्शन शाहरुख से कम नहीं है। 

710

दीपिका पादुकोण और शाहरुख खान पर फिल्माए गाने 'बेशरम रंग' को लेकर काफी बवाल हुआ। यहां तक कि कइ हिंदू संगठनों ने इसमें भगवा रंग का अपमान करने के भी आरोप लगाए। 

810

पठान मूवी में सलमान खान का 10 मिनट से भी ज्यादा लंबा सीन है। इसमें सलमान खान पठान यानी शाहरुख खान की मदद करते और दुश्मनों से लड़ते नजर आते हैं। 

910

पठान फिल्म का बजट 250 करोड़ रुपए है। कहा जा रहा है कि इस मूवी के लिए शाहरुख ने 100 करोड़ रुपए चार्ज किए हैं। यह स्पेन के मलोर्का आइलैंड पर शूट होने वाली पहली फिल्म भी बन गई है। 

1010

फिल्म में शाहरुख-जॉन के बीच जो फाइट सीक्वेंस है, वो WWE से इंस्पायर्ड है। कहा जा रहा है कि शाहरुख खान की किक शॉन माइकल्स के 'स्वीट चिन म्यूजिक' से ली गई है। वहीं, जॉन अब्राहम का पंच रोमन रेंस के 'सुपरमैन पंच' से इंस्पायर है।  

ये भी देखें : 

PHOTOS: पठान ने पहले दिन कमाए 55 करोड़, जानें फर्स्ट डे कितनी रही शाहरुख की बाकी फिल्मों की कमाई

खूबसूरती में नीता अंबानी से कम नहीं हैं उनकी समधन, 8 PHOTO में देखें राधिका की मम्मी शैला मर्चेंट का Look

Recommended Stories