शाहरुख खान ने मन्नत की बालकनी पर पहली बार किया ये काम, 'पठान' एक्टर का वायरल हुआ वीडियो

Published : Jun 10, 2023, 09:42 PM IST
Shahrukh Khan

सार

शाहरुख खान के फैंस पठान- पठान शाउट कर रहे थे। इसके बाद SRK भी जोश में आ गए। एक्टर ने बालकनी में खड़े होकर झूमे जो पठान सॉन्ग पर जमकर डांस किया । किंग खान ने दोनों बाहों फैलाकर दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे फिल्म का आइकॉनिक पोज़ भी दिया ।

एंटरटेनमेंट डेस्क, Shahrukh Khan performed Pathan's dance on Mannat : बॉलीवुड के सुपर स्टार शाहरुख खान ने 10 जून को मन्नत के बाहर पठान मूवी के झूमे जो पठान के हुक स्टेप परफॉर्म करके फैंस को एक्साइेटड कर दिया । किंग खान ने 'पठान' के वर्ल्ड टीवी प्रीमियर का जश्न मनाने के लिए 'मन्नत' के बाहर अपने फैंस को स्पेशल ट्रीट दी।

एसआरके ने झूमे जो पठान सॉन्ग पर दिखाए हुक स्टेप

दरअसल एसआरके के फैंस पठान- पठान शाउट कर रहे थे। इसके बाद शाहरुख भी जोश में आ गए। एक्टर ने बालकनी में खड़े होकर झूमे जो पठान सॉन्ग पर डांस किया । वहीं दोनों बाहों को फैलाकर दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे फिल्म का आइकॉनिक पोज़ भी दिया । इसके बाद तो यहां मौजूद भीड़ एक्साइटेड हो गई।

शाहरुख खान ने पूरी की फैंस की डिमांड

बता दें कि शनिवार 10 जून को किंग खान के घर मन्नत के बाहर हजारों लोगों की भीड़ जुटी थी । दरअसल पठान के टीवी पर रिलीज के पहले फैंस उन्हें विश करने आए थे । प्रशंसकों की इतनी बड़ी संख्या में भीड़ जुटने पर शाहरुख खान खुद को रोक नहीं सके । सुपर स्टार ना केवल बंगले के बाहर आए बल्कि फैंस की हर डिमांड को पूरा भी किया ।

 

 

 

सुहाना और आर्यन खान के पिता शाहरुख खान का मन्नत के बाहर ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस पर यूजर्स ने जमकर कॉमेन्ट किए हैं।

PREV

Recommended Stories

कितनी है Dhurandhar के इन 7 स्टार्स की उम्र, कौन सबसे बड़ा और कौन छोटा, जानें
पलाश और स्मृति मंधाना की क्यों टली शादी, Palak Muchhal ने तोड़ी चुप्पी